कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 23 जनवरी को होने जा रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) के प्रत्येक केंद्र पर कोविड हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने टीईटी के आयोजन के संबंध में सोमवार को सभी कमिश्नर, पुलिस आयुक्त, डीएम और एसएसपी को निर्देश जारी किए।
केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में थर्मल स्कैनर और ऑक्सीमीटर की व्यवस्था रखी जाएगी और प्रत्येक परीक्षा कक्ष में हैंड सेनेटाइजर रखे जाएंगे। कुछ अतिरिक्त सर्जिकल मास्क भी रखें जाएंगे, ताकि अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया जा सके। अभ्यर्थियों को उचित दूरी पर बैठाया जाएगा। केंद्र पर एक मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी जिससे किसी प्रकार की चिकित्सकीय आवश्यकता को पूरा किया जा सके। केंद्र व्यवस्थापक, दो कक्ष निरीक्षकों और पर्यवेक्षक के सामने परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र खुलवाएंगे और परीक्षा होने के बाद ओएमआर उत्तरपत्रक बंद करवाएंगे। गौरतलब है कि 23 को 2532 केंद्रों पर पहली पाली और 1733 केंद्रों पर दूसरी पाली की परीक्षा होगी।
0 Comments