अभ्यर्थी भयभीत, UPTET व पीसीएस-2021 परीक्षा टालने की मांग तेज

प्रयागराज : कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पीड़ितों में वो प्रतियोगी छात्र भी शामिल हैं, जिनकी आने वाले दिनों में परीक्षाएं हैं। सूबे में 23 जनवरी को यूपीटीईटी व 28 जनवरी से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2021 मेंस (मुख्य परीक्षा) होनी है। परीक्षा से पहले दोनों परीक्षाओं के सैकड़ों अभ्यर्थी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसी कारण कोरोना से भयभीत अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं को टालने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ई-मेल के जरिये सामूहिक पत्र भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ट्विटर पर अभियान छेड़ा है। 



लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2021 के तहत 678 पदों की भर्ती निकाली है। रिक्तियों के सापेक्ष 7688 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए हैं। मुख्य परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में 28 से 31 जनवरी तक दो सत्रों में आयोजित होनी है। कुछ दिनों में अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी होना है। 


इसके पहले अभ्यर्थी कोरोना संक्रमित होने लगे हैं। डीएलएड (बीटीसी) अध्यक्ष विनोद पटेल का कहना है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) में 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले काफी अभ्यर्थी कोरोना से संक्रमित हैं। यही कारण है कि इंटरनेट मीडिया में चलाए जा रहे अभियान में 80 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा टालने की मांग कर रहे हैं। सरकार को सबकी मंशा व सुविधा को देखते हुए उचित कदम उठाएं।