Online training: चार माड्यूल की आन-लाइन ट्रेनिंग शिक्षक 31 जनवरी से पहले अवश्य पूर्ण करें
जनपद के राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं को दीक्षा एप पर निष्ठा की ट्रेनिंग दी जा रही है। अभी तक दो मॉड्यूल की ट्रेंनिंग पूरी हो चुकी है। चार मॉड्यूल की ट्रेनिंग 31 जनवरी को अनिवार्य रूप से पूरी करनी है।बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को ट्रेंनिंग दिलाकर अपडेट किया जाता है। ताकि बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा मिल सकेंगी। जनपद के राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाएं छह मॉड्यूल की ऑन-लाइन ट्रेनिंग ले रहे हैं, जो दीक्षा एप से ली जा रही है। निष्ठा ट्रेनिंग लेने के लिए माध्यमिक शिक्षा के 413 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 325 प्रमाण-पत्र ले चुके हैं। अभी तक दो मॉड्यूल ही पूरे हो पाए हैं।
माध्यमिक शिक्षकों को चार मॉड्यूल की ऑनलाइन ट्रेनिंग को 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूरी करनी है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं समय से ट्रेंनिंग लेना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाहीं नहीं बरती जानी चाहिए।
0 Comments