लखनऊ। फार्मासिस्ट फेडरेशन ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे इस मुद्दे को अपने एजेंडे में शामिल करें।
फेडरेशन के संयोजक केके सचान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी नायक व महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों में 10 हजार से अधिक फार्मासिस्ट पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित नहीं हैं। इनमें ज्यादातर फार्मासिस्टों की नियुक्ति 40 से 45 वर्ष की उम्र के आसपास हुई है। ऐसे में सरकार को तत्काल सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर देनी चाहिए।