Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPSSSC : उत्तर प्रदेश में 2500 से अधिक सरकारी नौकरियां के लिए आवेदन आज से

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। भले ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों की 8 जनवरी 2022 को घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 2500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना दो दिन पहले ही यानि 6 जनवरी को जारी कर दी गयी गयी थी। UPSSSC द्वारा 6 जनवरी 2022 को जारी अनुदेशक भर्ती विज्ञापन (सं.02-परीक्षा/2022) के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग में अनुदेशक के 2504 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानि 18 जनवरी 2022 से शुरू होने जा रही है।



ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश अनुदेशक भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आयोग ने उम्मीदवारों से 8 फरवरी 2022 तक आवेदन स्वीकार किए जाने की घोषणा की है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क भी देना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।

जानें योग्यता

UPSSSC 2504 अनुदेशक भर्ती 2022 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में उम्मीदवारों को ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 में निर्धारित स्कोर प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2022 को 21 वर्ष के कम औऱ 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है,

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts