लखनऊ : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर और प्रदेश में होने जा रहे विधान सभा चुनाव को देखते हुए उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने महानिदेशक परिवार कल्याण के अधीन स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला)/एएनएम के 9212 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छह फरवरी को प्रस्तावित मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि मुख्य परीक्षा की नई तारीख के बारे में अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट के माध्यम से अलग से सूचित किया जाएगा।
आयोग ने सम्मिलित अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 के तहत 30 जनवरी को आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को भी तीन अप्रैल तक टाल दिया गया है।
0 Comments