latest updates

latest updates

12460 शिक्षक भर्ती के आज जारी सर्कुलर का सार

12460 के सर्कुलर के अनुसार 19/4/18 को जिलेवार विज्ञप्ति प्रकाशित होगी, जिसमें पिछले साल पहली काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाएगा।

जिनके documents पहले से जमा है, वो स्वयं उपस्थित होंगे और जिनके लौटा दिए गए थे, वो अपने documents लेकर जाएंगे।
23 अप्रैल को उपस्थित होना है।
इसके बाद 27 अप्रैल तक चयन सूची तैयार होगी और 1 may को नियुक्ति पत्र वितरण।
इसके बाद रिक्त पदों की सूचना 4 may तक पर परिषद को देनी होगी।
इसके बाद परिषद दूसरी काउंसलिंग के लिए आदेश जारी करेगी।
( ये प्रक्रिया 11/4/18 के शासनादेश और विशेष अपील 365/17 कुलदीप सिंह और अन्य के आदेश के अनुपालन मे सम्पन्न होगी। मतलब ये कि रीफिक्सिंग हो चुकी है )

latest updates