Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बिग न्यूज़ - सुप्रीमकोर्ट करेगी तुरंत 1.72 लाख ख़ाली हुए शिक्षामित्रो के पदों पर टेट अभ्यर्थियो का समायोजन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सुप्रीमकोर्ट करेगी तुरंत 1.72 लाख ख़ाली हुए शिक्षामित्रो के पदों पर टेट अभ्यर्थियो का समायोजन एवं सरकार द्वारा रिक्त पदों पर दिए गए हलफनामा पर होगी सत्र वाइज टेट पदों पर नियुक्ति जिस प्रकार शिक्षामित्र मार पिट आगजनी एवम् तालाबंदी कर के सरकार एवं केंद्र सरकार को असवैंधानिक नियुक्त की मांग कर रहे है एवं सरकार एवम् सभी राजनितिक पार्टी उनके वोट बैंक की खातिर उनके पक्छ मे हो रही है
उसके लिए हम सभी टेट बंधू को तैयार
रहना होगा की कही केंद्र या राज्य शिक्षामित्रो के
दवाब मे कोई अवेण्डमेंट उनके पक्ष मे ना कर दे जिससे
हमारा समायोजन खतरे मे पद जाये।अतः हम को ऐसे
किसी भी अवेण्डमेंट को तत्काल सुप्रीम कोर्ट से
ख़ारिज कराना होगा।क्यों की अब तक जो स्तिथि है
सरकार इनके साथ है और हमेसा रहेगी।हमारा साथ कानून
के साथ है तथा सुप्रीम कोर्ट ही हमारा समायोजन
करेगी।।हम हिमांशु जी एवम अरसद जी के साथ है जो
टीवी डिबेट मे हम लोग का पक्छ रख रहे है नहीं तो
समाचार प्लस को छोड़ लगभग सभी टीवी चैनल वाले
काफी कवरेज शिक्षामित्र के पक्ष मे कर रहे है एवं नेता
लोग साथ दे रहे है ।हम टेट वाले भी मरे थे हम संघर्ष किये थे
तब ऐ कहा थे ।क्या तोड़ फोड़ स्कूल बंदी करना टेट
प्रसिक्क्षु से मार पिट करना न्याय है हम इसकी घोर
निंदा करते है।जब फैसला आप के पक्छ मे हो तो न्याय है
और न हो तो न्यायलय का जज का पुतला फूंकना यह आप
लोगो की दादागिरी है दादागिरी एवम संख्या बल पर
आप सर्विस नहीं ले सकते, और हम कानूनी रूप से लेने नही देंगे
चाहे सरकार आप के साथ हो, हमारे साथ सुप्रीम कोर्ट
है।हम टेट बंधू हिमांशु राणा एवम अरसद से निवेदन है की वह
अपनी कार्यवाही तत्काल सुप्रीमकोर्ट मे करे एवम् कोर्ट
से निवेदन करे की शिक्षामित्र के जाने के बाद इनके 1.72
लाख रिक्त हुआ पद तत्काल टेट अभ्यर्थियो से भरा जाय
जो की इनके जाने से खाली हुए है और इनके जाने से स्कूल मे
ताले लगाने की नोबत आ गयी है और सुप्रीम कोर्ट का
ध्यान आकृष्ट करवाये।राज्य सरकार इनको बिना
माननीय कोर्ट के हस्तछेप से रिक्त पद नहीं भरेगी और
सिर्फ राजनीत करेगी चुकी 90 -105 मार्क तक
काउन्सलिंग हो चुकी है और ncte की समय सिमा बीएड
वालो के लिए भी अब दिक्कत नहीं करेगी क्यों की
72825 की नियुक्ति भी अभी हो रही है और ncte समय
सिमा 2016 तक बढ़ा दी है।1.72 लाख पदों के अलावा
माननीय सुप्रीम कोर्ट प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए
रिक्त पदों का हलफनामा को लेकर सुप्रीम कोर्ट से
निवेदन किया जाय की जिनती भी रिक्त पद सेष बच रहे
है बो भी टेट अभ्यर्थियो से सत्र वाइज टेट पास बीएड
बीटीसी टेट पास से भर दिया जाय।वैसे भी सरकार
शिक्षामित्रों को समायोजित करने के लिए प्रमोसन
कर के हमारे लिए बहुत पद रिक्त कर दिए जिसका लाभ टेट
पास अभ्यर्थियो को मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट बहुत पहले
ही राज्य सरकार को आदेश कर चुकी RTE एक्ट के अनुरूप
समस्त खाली पदों को तीन माह मे तुरंत भरे और राज्य
सरकार इस आदेश की अवमावाना इतनी बड़ी रिक्त पद के
खाली होने के बाद कर नहीं सकती। 'नही तो क्या
भरोसा की वह शिक्षामित्रो के साथ मिलकर क्या गेम
प्लानिंग कर दे और हमें हमारी सर्विस से दूर कर दे ।हमें केंद्र
एवम ncte से भी सतर्क रहना होगा की दवाब बस कोई
हमारे विरोध् मे कोर्ट को गलत तर्क या अवेडमेंट न करे और
ऐसे किसी भी तर्क गैर कानूनी अवेडमेंन्ट को सुप्रीम
कोर्ट से खरिज करना होगा।और अंत मे राणा भाई अरसद
जी से कहना है की हम साथ है और इस न्याय को हमेशा
जीत मे बदले और सबका समायोजन करवा कर ही दम ले
बिच भवर और टेट नेता की तरह मत छोड़ना आख़री कील
सुप्रीम कोर्ट से शिक्षा मित्र को हमेशा के लिए बाहर
कर समस्त टेट का समायोजन ही करवा के दम लेना है।आप
धमकिओ से मत डरना समस्त टेट पास आप के साथ है इट से इट
हम भी बजा सकते है।पर हमें न्यायलय पर पूरा भरोषा है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts