दो दिन में जारी करने हैं 712 नियुक्ति पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती पूरी करने के लिए केवल दो दिन का समय बाकी है। इसके बावजूद 741 पदों के मुकाबले केवल 29 अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र जारी हो पाए हैं। दूसरी ओर फर्जी अंकपत्र लगाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई भी लटकी हुई है।
जेडी की ओर से पहले चरण में 123 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। लविवि की मार्क्सशीट लगाने वाले 228 अभ्यर्थियों की मार्क्सशीट सत्यापन में फर्जी मिलीं, लेेकिन जांच रिपोर्ट न आने से एफआईआर भी दर्ज नहीं हो पा रही है।
लखनऊ मंडल के राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षक भर्ती के लिए करीब दो लाख 75 हजार आवेदन आए थे। सत्यापन के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी मार्क्सशीट पकड़ी जाने लगीं। सत्यापन में देरी से समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई। इसके बावजूद नियत तारीख तक भर्ती प्रक्रिया पूरी होते नहीं दिख रही है। इस मामले में जेडी सुत्ता सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC