Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जल्द हो द्वितीय चरण की परीक्षा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


टीईटी उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
बलरामपुर। टीईटी उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा। ज्ञापन में गतिमान भर्ती प्रक्रिया में मौलिक नियुक्ति, द्वितीय चरण की परीक्षा एवं बकाया मानदेय जल्द दिलाने की मांग की गई है।सोमवार को टीईटी उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य पूनम उपाध्याय, बबिता, दिनकर गोस्वामी, रोली श्रीवास्तव, स्वाती, विपिन पांडेय, दीपक कुमार, मंजू, रेनू व पल्लवी समेत तमाम शिक्षकों ने बीएसए जय सिंह को सौंपे गये मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन के जरिये कहा है कि भर्ती प्रक्रिया में प्रथम चरण की परीक्षा में सफल होने वाले 42 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को प्राथमिक स्कूलों में तैनाती देकर छह माह का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है।

प्रशिक्षु शिक्षकों के अवशेष मानदेय का भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है। 1 अक्तूबर तक शासनादेश जारी न होने की स्थिति में 3 अक्तूबर से सभी प्रशिक्षु शिक्षक कार्य बहिष्कार करेंगे और 5 अक्तूबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर निर्मल द्विवेदी, वैष्णवी त्रिपाठी, नेहा भारद्वाज, लवकुश तिवारी व दीपक कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।

बलरामपुर के बीएसए कार्यालय पर सोमवार को मांगों को लेकर बीएसए प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपते प्रशिक्षु शिक्षक।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates