मौलिक नियुक्ति न मिलने पर भड़के प्रशिक्षु शिक्षक , बीएसए दफ्तर में जड़ा ताला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सीतापुर। मौलिक नियुक्ति न मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर नाराज प्रशिक्षु शिक्षक सोमवार को उग्र हो गए। गुस्साएं प्रशिक्षुओं ने बीएसए कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। वहीं बैठ कर प्रदर्शन करने लगे। दफ्तर में करीब दो घंटे तक ताला पड़ा रहा।
उसके बाद प्रभारी बीएसए रमन सिंह ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर ज्ञापन लिया। जिस पर प्रदर्शनकारियों ने ताला खोल दिया। इस दौरान ऑफिस के अंदर कर्मचारी कैद रहे।
प्राइमरी विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर शिक्षकों की भर्ती हुई है। इन प्रशिक्षुओं को छह माह का प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। उसके बाद इनकी परीक्षा हो चुकी है। लेकिन इन प्रशिक्षुओं को अभी तक मौलिक नियुक्ति नहीं मिली है। इसको लेकर वह भड़क गए। सोमवार को टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के बैनर तले प्रशिक्षु बीएसए कार्यालय के सामने एकत्र हुए। यही पर शासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्साएं प्रशिक्षुओं ने बीएसए कार्यालय के मेनगेट पर ताला जड़ दिया। वहीं बैठकर नारेबाजी करने लगे। कर्मचारियों ने कई बार ताला खोलने की गुहार लगाई। लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। करीब दो घंटे बाद प्रभारी बीएसए रमन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर ज्ञापन लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी मान गए। चेतावनी दी मांगों पर कार्रवाई न होने पर तीन अक्टूबर से प्रशिक्षु शिक्षक कार्य बहिष्कार करेंगे। इसी दिन बीएसए कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद पांच अक्टूबर को विधानसभा का घेराव होगा। इस मौके पर देवेंद्र कुमार सिंह, पुनीत शुक्ल, अविनाश पांडेय, बाल सरोज चतुर्वेदी, विजय कुमार श्रीवास्तव, राजीव गौड़, आशीष पांडेय आदि मौजूद रहे।
जल्द मिले मानदेय
जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन प्रभारी बीएसए को सौंपा। जिसके जरिए मांग की प्रशिक्षण के बाद सफल हुए प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति दी जाए। द्वितीय चक्र की परीक्षा शीघ्र कराई जाए। आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रशिक्षुओं को जल्द मानदेय दिलाया जाए। मौलिक नियुक्ति का शीघ्र शासनादेश जारी किया जाए।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC