Breaking Posts

Top Post Ad

प्रदेश अध्यक्ष की सभी शिक्षामित्रों से अपील : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

दुःख की इस विकट परिस्थिति में परम आदरणीय मा० मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी व परम आदरणीय मा० बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चौधरी जी पूरी तरह से शिक्षामित्रों के साथ हैं। मा० बेसिक शिक्षा मंत्री जी ने आज पुनः प्रदेश अध्यक्ष श्री गाजी इमाम आला जी से टेलीफोनिक वार्ता कर कहा है कि शिक्षामित्र आत्महत्या न करें, हम शिक्षामित्रों के साथ हर कदम पर खड़े हैं।
शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने के लिए चाहे किसी भी स्तर पर जाना पड़ेगा, हम हर स्तर तक जाएँगे, चाहे सर्वोच्च न्यायालय हो अथवा नया विधेयक या कानून बनाना पड़े, हम किसी भी स्तर से शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाएँगे। साथ ही साथ कहा कि हम शिक्षामित्रों के इस प्रकरण पर अति गम्भीर हैं तथा किसी भी स्तर पर साथ निभाने का वादा किया। मा० बेसिक शिक्षा मंत्री जी ने श्री गाजी इमाम आला सहित सभी प्रदेश पदाधिकारियों को कल बुलाया है।

प्रदेश अध्यक्ष जी ने सभी शिक्षामित्रों से अपील करते हुए कहा है कि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। आप लोग हिम्मत और धैर्य से काम लें, हम किसी भी स्थिति से निपटकर पुनः शिक्षक बनेंगे। कल दिनांक 14/09/15 को सभी समायोजित शिक्षक व शिक्षामित्र अपने कार्यरत विद्यालय पर पहुँचकर एन०सी०टी०ई० व केन्द्र सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ कार्य बहिष्कार कर तालाबंदी करेंगे। सभी साथी व शिक्षक कृपया सहयोग करें। 


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook