Breaking Posts

Top Post Ad

BREKING NEWS - शिक्षामित्रो के नेताओ ने माननीय स्मृति इरानी जी को दिया दस करोड़ का आफर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रो के नेताओ ने माननीय स्मृति इरानी जी को दस करोड़ का आफर दिया है कि आप एन सी आर टी ई रुल मे संसोधन कराये जिससे इनको जाब मिल सके ।
माननीया स्मृति जुबिन ईरानी जी ,
आपने जब मानव संसाधन विकास मंत्रालय संभाला तब से देश के नौजवान बेरोजगारो में नयी ऊर्जा का संचार हुआ कि अब देश में प्रबुद्ध बेरोजगारो को देश सेवा का उचित अवसर मिलेगा
और निःसंदेह आपने अपने मंत्रालय का कार्य सुचारू रूप से चलाया है जिसपर पूरा भारतवर्ष गर्व कर सकता है आपके कार्य के प्रति ईमानदारी और निष्ठा को कोटि -2 प्रणाम और देश सेवा के आपके जज्बे को सलाम ।
माननीया,
आपके पास यूपी से शिक्षामित्र (जिन्हें देश की सर्वोच्च न्यायालय ने शिक्षाशत्रु का नाम दिया है ) हाइकोर्ट के बृहद बेंच के निर्णय के विरुध्द आपके पास गए है इनके मामले पे स्वयं सुप्रीमकोर्ट के विद्वान जज श्री दीपक मिश्रा जी ने संज्ञान लेते हुए इनके अवैध समायोजन पे स्टे दिया था और क्रमिक न्याय को श्रृंखलाबद्ध करने हेतु हाइकोर्ट के बृहद बेच को आदेशित किया था कि दो माह में इनका निर्णय कर सुप्रीमकोर्ट को सूचित करे ।इनका जो उचित हश्र होना था वह हो चुका है ।समाजवादी सरकार ने 2012 में 72825 शिक्षको की भर्ती निकाली थी जिस पर अब तक भर्ती नही हुयी है हम बीएड टेट उत्तीर्ण कर 30000 रूपये कर्ज लेकर फार्म भरे थे पर उसका हश्र ये हुआ है कि अब भी हमारा मामला दीपक मिश्रा जी के पास लंबित है ।मेरा कहना ये है माननीया कि आप योग्यता को तरजीह दे अयोग्यो की सहायता करके देश की शिक्षा व्यवस्था को विकलांग ना होने दे क्योकि" शिक्षक है युग निर्माता क्षात्र राष्ट्र का भाग्य विधाता " आपसे उचित न्याय की उम्मीद हम सब बीएड बेरोजगार करते है कि आप न्याय पाने में हमारी मददगार होगी ।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook