Advertisement

डीएलएड के पहले चरण का प्रवेश 21 सितंबर तक

दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण 2017 (पूर्व में बीटीसी) में पहले चरण का प्रवेश 21 सितंबर तक होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने प्रवेश संबंधी गाइडलाइन बुधवार को सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों और निजी कॉलेजों के प्रबंधक, सचिव व प्राचार्यों को भेज दी।
जिन अभ्यर्थियों को संस्था आवंटित हो चुकी है वे प्रशिक्षित संस्थान में उपस्थित होकर अभिलेखीय जांच एवं प्रवेश की कार्रवाई 21 तक पूरी करा सकते हैं। इसलिए 20 सितंबर के पूर्व दो हजार रुपये फीस ऑनलाइन जमा कर आवंटन प्राप्त करने के बाद संबंधित संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर लें। अभ्यर्थियों द्वारा आवंटित संस्थान को अस्वीकार करते हुए दो हजार रुपये फीस जमा नहीं करने पर उन्हें 21 सितंबर के बाद काउंसिलिंग प्रक्रिया के दूसरे चरण में वर्गवार/श्रेणीवार रिक्त सीटों पर पुन: प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने का अवसर प्रदान किया जाएगा। डायट में प्रशिक्षण शुल्क 10,200 और निजी डीएलएड कॉलेज में प्रशिक्षण शुल्क 41000 रुपये निर्धारित है। काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी जो दो हजार रुपये जमा कर रहे हैं उसका समायोजन फीस में होगा। यानी प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को डायट में 8200 और निजी कॉलेज में 39000 रुपये फीस देनी होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news