इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय बलों की दारोगा भर्ती के पहले चरण का परिणाम जारी कर दिया है। यह भर्ती दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और सीआइएसएफ में सहायक उप निरीक्षक के लिए हुई थी।
इसके पुरुष वर्ग में विभिन्न श्रेणियों को मिलाकर 46864 और महिला वर्ग में 5441 यानी कुल 52305 अभ्यर्थी निर्धारित कटऑफ के आधार पर सफल हुए। 1एसएससी ने इस भर्ती के लिए बीते एक से सात जुलाई 2017 तक प्रथम पेपर की कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई थी। आयोग के वर्गवार कटऑफ निर्धारण के आधार पर पेपर प्रथम में सफल अभ्यर्थी पीईटी /पीएसटी/पेपर द्वितीय में शामिल होंगे। आयोग की वेबसाइट पर जारी प्रथम चरण के परिणाम के अनुसार पुरुष अभ्यर्थियों में अनुसूचित जाति के कट ऑफ 90.25 नंबर के तहत 7383 अभ्यर्थी, अनुसूचित जनजाति के कट ऑफ 90 के तहत 3605 अभ्यर्थी, ओबीसी के कटऑफ 102 के तहत 21284 और अन्य श्रेणी व अनारक्षित के कटऑफ 117.25 नंबर के तहत 11357 समेत कुल 46864 अभ्यर्थी सफल रहे। 1ऐसे ही महिला अभ्यर्थियों में अनुसूचित जाति के कटऑफ 84.75 के तहत 932 अभ्यर्थी, अनुसूचित जनजाति के कटऑफ 81 के तहत 376, ओबीसी के कटऑफ 97.75 के तहत 2411 और अनारक्षित के कटऑफ 112.50 के तहत 1722 समेत कुल 5441 अभ्यर्थी सफल पाई गईं। अभ्यर्थियों के द्वितीय पेपर की परीक्षा 15 दिसंबर 2017 को कराई जाएगी। वहीं, पीईटी/पीएसटी परीक्षा के कार्यक्रम सितंबर में ही संभावित हैं। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे आयोग की वेबसाइट को देखते रहें। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
पुलिस भर्ती परीक्षा की सूचना में संशोधन : एसएससी की ओर से संचालित हो रही दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और सीआइएसएफ में सहायक उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा की पूर्व में वेबसाइट पर जारी हुई सूचना में कुछ संशोधन किए गए हैं। यह संशोधन आयोग की 22 अप्रैल 2017 को वेबसाइट पर प्रसारित सूचना में हुए हैं। पूर्व की सूचना में कहा गया था कि केवल वे अभ्यर्थी द्वितीय पेपर में शामिल हो सकते हैं जो पीईटी/पीएसटी में उत्तीर्ण हुए हैं और शारीरिक रूप से स्वस्थ पाए गए हैं। इस पूर्व सूचना में संशोधन करते हुए बताया गया है कि वे ही अभ्यर्थी द्वितीय पेपर के लिए बुलाए जाएंगे जो पीईटी/पीएसटी में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं और उनकी मेडिकल परीक्षा बाद में संचालित कराई जाएगी। पूर्व की सूचना में अन्य जानकारियां व तथ्य पूर्ववत रहेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
इसके पुरुष वर्ग में विभिन्न श्रेणियों को मिलाकर 46864 और महिला वर्ग में 5441 यानी कुल 52305 अभ्यर्थी निर्धारित कटऑफ के आधार पर सफल हुए। 1एसएससी ने इस भर्ती के लिए बीते एक से सात जुलाई 2017 तक प्रथम पेपर की कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई थी। आयोग के वर्गवार कटऑफ निर्धारण के आधार पर पेपर प्रथम में सफल अभ्यर्थी पीईटी /पीएसटी/पेपर द्वितीय में शामिल होंगे। आयोग की वेबसाइट पर जारी प्रथम चरण के परिणाम के अनुसार पुरुष अभ्यर्थियों में अनुसूचित जाति के कट ऑफ 90.25 नंबर के तहत 7383 अभ्यर्थी, अनुसूचित जनजाति के कट ऑफ 90 के तहत 3605 अभ्यर्थी, ओबीसी के कटऑफ 102 के तहत 21284 और अन्य श्रेणी व अनारक्षित के कटऑफ 117.25 नंबर के तहत 11357 समेत कुल 46864 अभ्यर्थी सफल रहे। 1ऐसे ही महिला अभ्यर्थियों में अनुसूचित जाति के कटऑफ 84.75 के तहत 932 अभ्यर्थी, अनुसूचित जनजाति के कटऑफ 81 के तहत 376, ओबीसी के कटऑफ 97.75 के तहत 2411 और अनारक्षित के कटऑफ 112.50 के तहत 1722 समेत कुल 5441 अभ्यर्थी सफल पाई गईं। अभ्यर्थियों के द्वितीय पेपर की परीक्षा 15 दिसंबर 2017 को कराई जाएगी। वहीं, पीईटी/पीएसटी परीक्षा के कार्यक्रम सितंबर में ही संभावित हैं। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे आयोग की वेबसाइट को देखते रहें। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
पुलिस भर्ती परीक्षा की सूचना में संशोधन : एसएससी की ओर से संचालित हो रही दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और सीआइएसएफ में सहायक उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा की पूर्व में वेबसाइट पर जारी हुई सूचना में कुछ संशोधन किए गए हैं। यह संशोधन आयोग की 22 अप्रैल 2017 को वेबसाइट पर प्रसारित सूचना में हुए हैं। पूर्व की सूचना में कहा गया था कि केवल वे अभ्यर्थी द्वितीय पेपर में शामिल हो सकते हैं जो पीईटी/पीएसटी में उत्तीर्ण हुए हैं और शारीरिक रूप से स्वस्थ पाए गए हैं। इस पूर्व सूचना में संशोधन करते हुए बताया गया है कि वे ही अभ्यर्थी द्वितीय पेपर के लिए बुलाए जाएंगे जो पीईटी/पीएसटी में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं और उनकी मेडिकल परीक्षा बाद में संचालित कराई जाएगी। पूर्व की सूचना में अन्य जानकारियां व तथ्य पूर्ववत रहेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines