हमारे साथ हुआ धोखा शिक्षामित्र , अब हम सरकार से आर-पार की जंग लड़ेंगे

यूपी सरकार ने कैबिनेट बैठक में फैसला लिया है कि शिक्षामित्रों को सरकार हर माह 10 हजार रुपये मानदेय देगी। जिसे शिक्षामित्रों ने धोखा करार दिया है।
उन्होंने कहा कि ये हमारे साथ अन्याय है और इसके खिलाफ हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। गौरतलब है कि मंगलवार शाम हुई कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने शिक्षामित्रों को प्रतिमाह 10 हजार रुपये देने के फैसले पर मुहर लगा दी। इस पर उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव का कहना है कि यूपी के समायोजित शिक्षकों के साथ राज्य सरकार ने अन्याय किया है। इसे हम आजीवन भुला नहीं पाएंगे। सरकार ने संकल्प पत्र तक के वादे पूरे नहीं किए। हम शिक्षक हैं आने वाले समय में अपना व अपने परिवार का गुजर बसर कर लेंगे। टीईटी परीक्षा पास कर शिक्षक भी बन जाएंगे। लेकिन भाजपा की राज्य व केंद्र सरकार आगामी चुनाव की परीक्षा निश्चित रूप से पास नहीं कर पाएगी। योगी सरकार ने किया शिक्षामित्रो के साथ धोखा मामले पर संयुक्त सक्रिय शिक्षक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश संरक्षक दुष्यंत चौहान का कहना है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने शिक्षा मित्रों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। सरकार ने रोज-रोज बैठक कर केवल शिक्षामित्रो को गुमराह किया है। अब हम सरकार से आर-पार की जंग लड़ेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines