Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों ने घेरी सांसद की गाड़ी, सांसद उल्टे पांव भागे

निज संवाददाता, श्रावस्ती।
गुरुवार को शिक्षामित्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया। शिक्षामित्रों ने सांसद का घेराव करना चाहा तो सांसद दद्दन मिश्र उल्टे पांव भाग गए।
शिक्षामित्रों के हाथ सांसद के साथ चल रही एक गाड़ी लग गई तो उसे अपने कब्जे में ले
लिया। शिक्षामित्रों की मांग है कि जब तक सांसद मौके पर नहीं आएंगे तब तक गाड़ी नहीं छोड़ी जाएगी।
श्रावस्ती में शिक्षामित्रों के आंदोलन को देखते हुए शिक्षामित्र गुट के दोनों जिलाध्यक्षों को गुरुवार सुबह पुलिस कस्टडी में ले लिया गया था, जिसके कारण शिक्षामित्रों में आक्रोश फैल गया।
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद बौद्ध को सिरसिया थाने के पुलिस चौकी राजपुर मोड़ तथा प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार शुक्ल को गिलौला थाने में कुछ देर के लिए रोक लिया गया था। इससे शिक्षामित्रों में आक्रोश फैल गया था। वहीं गुरुवार को भिनगा में शिक्षामित्र मोटरसाइकिल रैली निकाल रहे थे।
इसी बीच पीछे से सांसद दद्दन मिश्र आते दिखे, तो उन्हें रोक कर बातचीत करने की कोशिश की गई। लेकिन सांसद की गाड़ी बैक करके वापस चली गई। इस दौरान दो शिक्षामित्रों को मामूली चोट भी आई। इससे शिक्षामित्रों में आक्रोश बढ़ गया और सांसद के काफिले की एक गाड़ी को शिक्षामित्रों ने घेर कर अपने कब्जे में कर लिया और सांसद के आने पर ही गाड़ी छोड़ने की बात कही। बहरहाल शिक्षामित्रों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

Random Posts