Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कैबिनेट के अनुसार शिक्षक भर्ती हेतु मानक: जानिए कैसे बनेगी मेरिट

साथियो ।।।
आज कैबिनेट के अनुसार शिक्षक भर्ती हेतु मानक ।।

(1)-टेट परीक्षा में पास होना अनिवार्य ।
(2)-100 अंक में से 60 अंक की लिखित परीक्षा में 60% पासिंग मार्क्स हेतु 36 अंक अनिवार्य ।
*********************
(नोट) -लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम उच्च कोटि का होगा
**********************अब आप केवल भर्ती हेतु प्रयाश कर सकते है ।

उदाहरण हेतु
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
(1)-माना मनोज एक शिक्षामित्र साथी है जो फ़ार्म भरता है ।।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
(1)-हाई स्कूल ,279/600 के% का 10% =(4.65)अंक
(2)-इंटर 253/500 के % का 20%=(10.12) अंक
(3)-स्नातक , 618/1200 के %का 40%=(20.6)अंक
(4)-बी0टी0सी0 में ==(24)अंक
(5)-टेट में =85अंक
(6)-भारांक =25अंक
लिखित परीक्षा हेतु ।
(7)-279+253+618=1150/2300का 40%=(20)अंक
(8)-60नंबर का लिखित पेपर हेतु 60% पास होने के लिए =36 चाहीये,प्राप्त हुऐ=(38)अंक
*******************
अब कुल अंको का टोटल ==227.37अंक
****************


सामान्य बी0टी0सी0
****************
(1)-हाई स्कूल ,420/600 के %का 10%=(7)अंक
(2)-इंटर 350/500 के%का 20%=(14)अंक
(3)-स्नातक ,840/1200के % का 40%=(28) अंक
(4)-बी0टी0सी0 में ==(24)अंक
(5)-टेट में =(115)अंक
लिखित परीक्षा में
**************
(6)-420+350+840=1610/2300 का 40%होगा =(28)अंक
(7)-60अंक में से प्राप्त =(45)अंक
*********************
कुल टोटल अंक =(261)अंक
**********************

भारांक के बाद भी अंतर हुआ =261-227.37==**(33.63)  अंक
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
(नोट)-
(1)-टेट व् लिखित परीक्षा देने के बाद रिक्त पदों के सापेक्ष कट ऑफ मेरिट होगी जारी ।यदि न0 नहीं आया तो फिर करना होगा  एक-दो साल भर्ती का इन्तजार।(न0 आना मुश्किल)
(2)-माना 15 महीने बाद दूसरी भर्ती हुई ।तो सायद लिखित परीक्षा पुनः भी देनी पड़ सकती है । नहीं तो 15 महीने बाद वाली भर्ती में वो नये बी0टी0सी0 शामिल होंगे जिनकी अकेडिमिक मेरिट बहुत ज्यादा होगी  ।(फिर भी न0 नहीं आया)

**********************ख़तरा/चेतावनी
**********************
आपके 2 चांस खत्म हुए ।अर्थात 25 अंक भारांक हमेशा के लिये ख़त्म ,केवल 2 भर्ती हेतु ही है ।
और शिक्षामित्र भी ख़त्म।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
कोई साथी ये न सोचे की मेरिट ऐसे नहीं वैसे लगेगी ।किसी भी प्रकार से जोड़ लेना हम कही से प्रवेश नहीं कर पाएंगे ।ये बी0जे0पी0 की प्लानिंग सैट है ।
आप भी अपने हिसाब से सोच सकते है ।कि क्या इस प्लानिंग से हम 21वी शदी में कभी शिक्षक बन पाएंगे ।।।
********************

दोस्तों आप सब बहुत बुद्धजीवी हो अब वो समय हमारे जीवन में आ गया है कि कुछ मिल जुल कर संकल्प ले ।और आपस में एक दूसरे पर ऊँगली न उठाये ।अब आपके पास कुछ खोने के लीये नहीं ,,,और पाने के लीये सब कुछ ,
आप सब बुद्धजीवी हो ।रही आपकी मर्जी ।।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 धन्यवाद ।।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
गुलाब सिंह ब्लाक लोधा
   अलीगढ
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts