भारांक विशेष :- जैसा कि कल कैबिनेट के फैसले में नियमावली में संशोधन के पश्चात स्थिति ये साफ़ हुई है -
कुल 100 अंक के आधार पर जिसमे करियर ग्राफ का 40 फीसदी और उत्तरप्रदेश के इतिहास में पहली बार
लिखित परीक्षा को अकादमिक के साथ चयन का आधार बनाया जा रहा है जिसकी शेष 60 फीसदी की भागीदारी होगी |
ये सब तभी होगा जब एनसीटीई के मानकानुसार न्यूनतम अहर्ता की परीक्षा टीईटी उत्तीर्ण कर ली हो | 🏹
शिक्षामित्रों के लिए मा० सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन हेतु भारांक दिया जाना भी सुनिश्चित हुआ है परन्तु भारांक को समझने में कुछ लोग अभी भी भूल कर रहे हैं | मैं भी जानता हूँ कि एक सीमा से ऊपर भारांक का फायदा नहीं दिया जा सकता जिससे कि सीधा लाभ विशेष तबके को हो और दूसरा तबका उस हानि को मूक बनकर झेले |
यहाँ इस खुली चुनौती में भाग लेने वाले समस्त अर्ह अभ्यर्थियों को ध्यान देना चाहिए कि शिक्षामित्र जबतक शिक्षामित्र पद पर कार्यरत रहे हैं तभी तक लाभ उन्हें मिलना चाहिए नाकि ट्रेनिंग या समायोजित पद पर कार्यरत रहने वाले समय का :-
1) सरकार स्वयं ट्रेनिंग के समय का लाभ नहीं दे पाएगी क्यूंकि यदि ये ट्रेनिंग कर रहे थे तो शिक्षामित्र पद के कार्य किसने किये और यहाँ आप पुनः ट्रेनिंग का ही मामला मा० न्यायालय को डीप में ले जाकर फंसा सकते हैं हालाँकि होना कुछ नहीं है पर लाभ तो नहीं मिल पाएगा उस समयावधि का |
2) समायोजित पद पर रहने वाली समयावधि का भी नहीं मिल सकता क्यूंकि वो पद शिक्षामित्र पद नहीं था वो असंवैधानिक पद था |
यहाँ सोचने वाली बात ये है कि अधिकाँश शिक्षामित्र 2005 , 2006 के दौरान ही विद्यालयों में आए थे तो तब से प्रतिवर्ष 2.5 अंक का भारांक आप स्वयं ट्रेनिंग से पूर्व तक का calculate कर लीजिये बहुत ज्यादा 15 अंक से 18 अंक ही मिलेंगे | उससे पहले के यानी 1999 के दौरान वाले ही 25 अंक पाएंगे लेकिन उनकी अकादमिक स्थिति डामाडोल ही होगी |
चलिए लगाते हैं अकादमिक का हिसाब जिसमे आप शिक्षामित्रों के 25 अंकों को ही जोड़कर चलिए :-
* लगभग 50 फीसदी 10th to grad में लाने वाले शिक्षामित्र और शिक्षामित्र पद 1999 से है :- 5+5+5+ BTC (u know always good marks here) + 25 = (40+)out of 40 excluding BTC marks , अगर नियुक्ति 2005 की है तो भी लगभग 15 अंक = 5+5+5+ BTC + 15 = 30 excluding BTC
वहीँ बीटीसी को 10th to grad में हर जगह 75 फीसदी के मानक पर रखा जाए तो 7.5+7.5+7.5+ BTC
= around (22) out of 40 excluding BTC marks
ये एक छोटा सा उदाहरण है केवल अकादमिक की दूरियों को बताने का बाकी तो सर्वप्रथम टीईटी परीक्षा और 60 फीसदी वाला ब्रह्मास्त्र मंजिलें तय करेंगे |
*यहाँ एक विषय आरक्षण का भी बहुत महत्वपूर्ण रहेगा जिसपर किसी अच्छे अधिवक्ता से पहले ही सलाह ले ली जाए तो बेहतर है जैसे :-
भारांक अगर मिल रहा है तो उम्र में छूट ?
उम्र में छूट है तो भारांक क्यों ?
एनसीटीई की परीक्षा में बैठने के मानक जिसमे न्यूनतम अहर्ता है बैठने की उन पर ध्यान/कार्य करना भी आवश्यक है ?
शिक्षामित्र आरक्षित वर्ग है तो हर कदम पर लाभ ?
और भी कई चीज़ें हैं जो कार्य करने पर निकलेगी |
समस्त अर्ह अभ्यर्थियों को रिझाने के लिए नियमावली संशोधन दिखाई दे रहा है कि अकादमिक की चाह रखने वाले भी खुश , कॉम्पिटिशन की चाह रखने वाले भी खुश और शिक्षामित्र भी खुश और प्रतिक्रिया देखी जाए तो हर कोई नाराज |
विरासत में मिले इस जख्म को सुखाने के लिए महाराज जी के अधिकारियों ने प्रयास बेहतर किये हैं लेकिन कहीं न कहीं मामले पुनः कोर्ट में जाने को आतुर हैं कोई भारांक को लेकर , कोई परीक्षा को लेकर आदि आदि |
वहीँ बीएड अभ्यर्थियों को विशवास में लेकर जो पीठ में चाकू चलाया गया है उसमे कहीं न कहीं अग्रिम पंक्ति की कमी है आज खुलकर कहता हूँ - टीईटी 2011 नहीं बची है उस दिन टीवी पर भी ये ही कहा था (मुझे बहुत पहले से पता था कि सरकार ओपन मेरिट कॉम्पिटिशन का विकल्प रखेगी लेकिन मेरे हिंट को कोई समझ नहीं पाया कि कहाँ खुद को एडजस्ट कराना है सरकार से) और मा० सर्वोच्च न्यायालय से लेकर एकलपीठ भी कुछ दिन पहले शिक्षामित्रों को कह चुका है | इसके लिए अपील केवल मा० सर्वोच्च न्यायालय में ही हो सकती है जिसके लिए अंतिम प्रयास कुछ चयनित/अचयनित के द्वारा किया जा रहा है लेकिन उम्मीद बहुत ही कम है |
पिछली मीटिंग में मा० उपमुख्यमंत्री से ये डिमांड रखी जा सकती थी लेकिन वाकई मौका चूक गए |
फिलहाल तो बस एक ही कार्य बचा है जिस पर कार्य कर रहे हैं लेकिन बुढऊ😁 की शिथिलता समझ नहीं आ रही है यहाँ मुझे खैर बाद की बात है लेकिन हकीकत ये ही है और वही है जो बता रहा हूँ |
बेसिक में इस प्रकार की उथल-पुथल अभी आने वाले कम से कम दो वर्षों तक जारी रहेगी और दिन-प्रतिदिन शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर कहानी में ट्विस्ट दिखेगा |
देखते रहिये , लड़ते रहिये , तैयारी करते रहिये |
धन्यवाद
हर हर महादेव 🚩🚩🚩🚩🚩
📝Himanshu Rana
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
कुल 100 अंक के आधार पर जिसमे करियर ग्राफ का 40 फीसदी और उत्तरप्रदेश के इतिहास में पहली बार
लिखित परीक्षा को अकादमिक के साथ चयन का आधार बनाया जा रहा है जिसकी शेष 60 फीसदी की भागीदारी होगी |
ये सब तभी होगा जब एनसीटीई के मानकानुसार न्यूनतम अहर्ता की परीक्षा टीईटी उत्तीर्ण कर ली हो | 🏹
शिक्षामित्रों के लिए मा० सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन हेतु भारांक दिया जाना भी सुनिश्चित हुआ है परन्तु भारांक को समझने में कुछ लोग अभी भी भूल कर रहे हैं | मैं भी जानता हूँ कि एक सीमा से ऊपर भारांक का फायदा नहीं दिया जा सकता जिससे कि सीधा लाभ विशेष तबके को हो और दूसरा तबका उस हानि को मूक बनकर झेले |
यहाँ इस खुली चुनौती में भाग लेने वाले समस्त अर्ह अभ्यर्थियों को ध्यान देना चाहिए कि शिक्षामित्र जबतक शिक्षामित्र पद पर कार्यरत रहे हैं तभी तक लाभ उन्हें मिलना चाहिए नाकि ट्रेनिंग या समायोजित पद पर कार्यरत रहने वाले समय का :-
1) सरकार स्वयं ट्रेनिंग के समय का लाभ नहीं दे पाएगी क्यूंकि यदि ये ट्रेनिंग कर रहे थे तो शिक्षामित्र पद के कार्य किसने किये और यहाँ आप पुनः ट्रेनिंग का ही मामला मा० न्यायालय को डीप में ले जाकर फंसा सकते हैं हालाँकि होना कुछ नहीं है पर लाभ तो नहीं मिल पाएगा उस समयावधि का |
2) समायोजित पद पर रहने वाली समयावधि का भी नहीं मिल सकता क्यूंकि वो पद शिक्षामित्र पद नहीं था वो असंवैधानिक पद था |
यहाँ सोचने वाली बात ये है कि अधिकाँश शिक्षामित्र 2005 , 2006 के दौरान ही विद्यालयों में आए थे तो तब से प्रतिवर्ष 2.5 अंक का भारांक आप स्वयं ट्रेनिंग से पूर्व तक का calculate कर लीजिये बहुत ज्यादा 15 अंक से 18 अंक ही मिलेंगे | उससे पहले के यानी 1999 के दौरान वाले ही 25 अंक पाएंगे लेकिन उनकी अकादमिक स्थिति डामाडोल ही होगी |
चलिए लगाते हैं अकादमिक का हिसाब जिसमे आप शिक्षामित्रों के 25 अंकों को ही जोड़कर चलिए :-
* लगभग 50 फीसदी 10th to grad में लाने वाले शिक्षामित्र और शिक्षामित्र पद 1999 से है :- 5+5+5+ BTC (u know always good marks here) + 25 = (40+)out of 40 excluding BTC marks , अगर नियुक्ति 2005 की है तो भी लगभग 15 अंक = 5+5+5+ BTC + 15 = 30 excluding BTC
वहीँ बीटीसी को 10th to grad में हर जगह 75 फीसदी के मानक पर रखा जाए तो 7.5+7.5+7.5+ BTC
= around (22) out of 40 excluding BTC marks
ये एक छोटा सा उदाहरण है केवल अकादमिक की दूरियों को बताने का बाकी तो सर्वप्रथम टीईटी परीक्षा और 60 फीसदी वाला ब्रह्मास्त्र मंजिलें तय करेंगे |
*यहाँ एक विषय आरक्षण का भी बहुत महत्वपूर्ण रहेगा जिसपर किसी अच्छे अधिवक्ता से पहले ही सलाह ले ली जाए तो बेहतर है जैसे :-
भारांक अगर मिल रहा है तो उम्र में छूट ?
उम्र में छूट है तो भारांक क्यों ?
एनसीटीई की परीक्षा में बैठने के मानक जिसमे न्यूनतम अहर्ता है बैठने की उन पर ध्यान/कार्य करना भी आवश्यक है ?
शिक्षामित्र आरक्षित वर्ग है तो हर कदम पर लाभ ?
और भी कई चीज़ें हैं जो कार्य करने पर निकलेगी |
समस्त अर्ह अभ्यर्थियों को रिझाने के लिए नियमावली संशोधन दिखाई दे रहा है कि अकादमिक की चाह रखने वाले भी खुश , कॉम्पिटिशन की चाह रखने वाले भी खुश और शिक्षामित्र भी खुश और प्रतिक्रिया देखी जाए तो हर कोई नाराज |
विरासत में मिले इस जख्म को सुखाने के लिए महाराज जी के अधिकारियों ने प्रयास बेहतर किये हैं लेकिन कहीं न कहीं मामले पुनः कोर्ट में जाने को आतुर हैं कोई भारांक को लेकर , कोई परीक्षा को लेकर आदि आदि |
वहीँ बीएड अभ्यर्थियों को विशवास में लेकर जो पीठ में चाकू चलाया गया है उसमे कहीं न कहीं अग्रिम पंक्ति की कमी है आज खुलकर कहता हूँ - टीईटी 2011 नहीं बची है उस दिन टीवी पर भी ये ही कहा था (मुझे बहुत पहले से पता था कि सरकार ओपन मेरिट कॉम्पिटिशन का विकल्प रखेगी लेकिन मेरे हिंट को कोई समझ नहीं पाया कि कहाँ खुद को एडजस्ट कराना है सरकार से) और मा० सर्वोच्च न्यायालय से लेकर एकलपीठ भी कुछ दिन पहले शिक्षामित्रों को कह चुका है | इसके लिए अपील केवल मा० सर्वोच्च न्यायालय में ही हो सकती है जिसके लिए अंतिम प्रयास कुछ चयनित/अचयनित के द्वारा किया जा रहा है लेकिन उम्मीद बहुत ही कम है |
पिछली मीटिंग में मा० उपमुख्यमंत्री से ये डिमांड रखी जा सकती थी लेकिन वाकई मौका चूक गए |
फिलहाल तो बस एक ही कार्य बचा है जिस पर कार्य कर रहे हैं लेकिन बुढऊ😁 की शिथिलता समझ नहीं आ रही है यहाँ मुझे खैर बाद की बात है लेकिन हकीकत ये ही है और वही है जो बता रहा हूँ |
बेसिक में इस प्रकार की उथल-पुथल अभी आने वाले कम से कम दो वर्षों तक जारी रहेगी और दिन-प्रतिदिन शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर कहानी में ट्विस्ट दिखेगा |
देखते रहिये , लड़ते रहिये , तैयारी करते रहिये |
धन्यवाद
हर हर महादेव 🚩🚩🚩🚩🚩
📝Himanshu Rana
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines