Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षक भर्ती में लिखित परीक्षा कराना न्यायोचित नहीं-दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ

*लिखित परीक्षा कराना न्यायोचित नहीं-दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ*
👉 *प्यारे शिक्षामित्र साथियों सरकार व्दारा करायी जानें वाली लिखित परीक्षा  न्यायोचित नहीं है सरकार नें हम शिक्षामित्रों के साथ लगातार गर्त में डालने का काम कर रही है ये बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण है क्योकि-*

👉 *बेसिक भर्ती में पूरे भारत में ऐसा किसी प्रदेश में नहीं है और ना ही एनसीटीई का रूल है!*
👉 *सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों को प्रतिवर्ष का भारांक देने का आदेश दिया था तो 17 वर्षों से पढ़ा रहे शिक्षामित्रों को भारांक सिर्फ 10 वर्ष का मिला 7 वर्ष गया फोकट में!*
👉 *क्या कोर्ट नें लिखित परीक्षा कराने का आदेश दिया था!*
👉 *सरकार द्वारा अपने संकल्प पत्र में किये गये वादे कि 3 महीने में शिक्षामित्रों की समस्या समाधान करेगें ,का वादा निभाना है ! पहले 40000 से 10000 पर ले आये और अब 45 व 50 वर्ष के शिक्षामित्र 17 वर्ष पढ़ानें के बाद कम्पटीशन में बैठे वो भी युवावों के साथ ,साथ में 9 से 3 बजे तक स्कूल में भी पढ़ाना होगा!*
👉 *आदेश आने के बाद कोर्टबाजी तो होना तय है क्योंकि एनसीटीई का कोई ऐसा रूल नहीं है! ऐसे में क्या भर्तिया पूरी हो पायेगी!*
👉 *कहीं शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक ना बनें, उन्हें रोकने के लिए लिखित परीक्षा कराई जा़य!*
      *अब रही बात सरकार की तो केन्द्र व राज्य दोनों जगह पूर्ण बहुमत है जो चाहे कर लें ! हमारे 50 शिक्षामित्र मर गये उनका बलिदान बेकार नहीं जायेगा!*
👉 *शायद पूरे प्रदेश का शिक्षामित्र व उनका परिवार इस तीन महीने में मिले इस दर्द व पीड़ा को आजीवन मरते दम तक नहीं भूलेगा,शिक्षामित्र ही क्या कोई भी होता  तो नहीं भूलेगा!*
*दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश आप सभी प्रदेश के शिक्षामित्र साथियों लें अपील करता है कि हिम्मत व धैर्य से काम ले साथियों कोई चिन्ता ना करें गलत कदम ना उठाये समय बलवान होता है संघ आपको विश्वास दिलाते है कि हमारा संघर्ष व परिश्रम एक ना एक दिन हमें अवश्य सफलता की मंजिल तक पँहुचायेगा इसी शुभकामनाओं के साथ*
आपका
*अनिल कुमार यादव (प्रदेश अध्यक्ष )*
*रश्मिकान्त व्दिवेदी( प्रदेश  वरिष्ठ उपाध्यक्ष )*
*धर्मेन्द्र कुमार (प्रदेश महामंत्री )*
*संदीप दत्त (प्रदेश कोषाध्यक्ष)*
*दक्ष यादव (प्रदेश संरक्षक )*
*अरूण तोमर, विकास कुमार, विद्यानिवास( प्रदेश  मंन्त्री )*
*महेश संघर्षी (प्रदेश उपाध्यक्ष ),उबैद अहमद सिद्दीक़ी,जमशेद राणा (प्रदेश सचिव),सतीश वालियान( पश्चिमी प्रभारी)*
महिला मोर्चा -
*सुविद्या शाही (प्रदेश संरक्षक ),शुक्लेश यादव ( प्रदेश अध्यक्ष ),दीपाली निगम (प्रदेश  महामंन्त्री), भूमिका सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष) व समस्त पदाधिकारी दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook