Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आने वाली शिक्षक भर्ती में बेरोजगार लगा रहे तरह तरह के कयास

*सभी भाइयों और बहनों को रॉक आशीष का नमस्कार*    👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
जैसा कि सभी को पता ही चल चुका है कैबिनेट में आज *25 अंक भारांक और लिखित परीक्षा का प्रस्ताव पास* हो गया और कई लोग अपने अपने हिसाब से नए नए नियम की व्याख्या करना चालू कर दिए *
कैबिनेट से सूचना मिलने के तुरंत बाद हम और सुप्रिया श्रीवास्तव* दोनो लोग सचिवालय पहुंचे सबसे पहले *मंन्त्री स्वाती सिंह* से मिलने गए,उसके बाद *मंन्त्री जयप्रताप सिंह* जी से मिलने गए उसके बाद *मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी* से बात हुई उन्होंने कैबिनेट की पूरी बात बताई और उसके बाद हम लोग *बेसिक शिक्षा मंन्त्री अनुपमा जायसवाल जी* से मिले जिनसे करीब 15 मिनट पूरे प्रकरण पर चर्चा हुई ,वहां से निकले तो हम लोगो को नीतू सिंह,अरविन्द शर्मा,अवनीश यादव लोग मिले,उसके बाद *अपर मुख्य सचिव के सचिव अरविंद सर* से मुलाकात हुई और सबसे बाद में *विशेष सचिव देव प्रताप सिंह* से बात हुई आज के कैबिनेट प्रस्ताव पर और आगे आने वाली भर्ती के सम्बंध में बात हुई।

आज सभी से मिलने और बात करने का ये निष्कर्ष निकला की *40%एकेडमिक और* *60%लिखित परीक्षा को आधार बनाकर ही नही भर्ती होगी* जिसमें *एकेडमिक में हाईस्कूल, इंटर, ग्रैजुएशन, और बीटीसी में सबका 10% ही गुडांक बनेगा (बीटीसी थ्योरी का 5%,लिखित का 5%)*

इसके बाद *लिखित परीक्षा होगी ये तय है और उनके 60%लिए जाएंगी*लेकिन कब होगी कितने नंबर की होगी किसके माध्यम से होगी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नही है ।
माना 100 नो की परीक्षा है तो जो जितने नम्बर पायेगा उसका 60% निकाला जाएगा (अभी कोई पासिंग मार्क निर्धारित नही हुआ है )।

*ये होगा सेलेक्शन प्रोसीजर-----*

*बीटीसी के लिए-*
40%ऐकेडमिक+60%लिखित

*शिक्षामित्रों के लिए-*
40%एकेडमिक+60%लिखित+25 भारांक

सभी लोग तैयारी करो सभी के प्रयास से एक बड़ी भर्ती आ रही है जल्द आप लोग मास्टर बनेंगे ।
जल्द ही आप लोगो के सामने जो बाते अभी नही पता चली आपके सामने होंगी ।

*ज्ञान देने वाले लोग दूर रहे क्योंकि भारांक के लिए कई प्रदर्शन हुये लोगो को मजाक लगता था* और जो प्रयास किया गया उसका नतीजा आज ये है कि बीटीसी को एक मौका मिल रहा है नही तो सुप्रीम कोर्ट के अनुसार भारांक तय था और ऐकेडमिक में बीटीसी के साथ अन्याय होता।
                                                             *नोट-*12460 पूरी होगी पुराने नियम पे होगी लेकिन टाइम लगेगा।*

*रॉक आशीष*
*रायबरेली*
*बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ*
*उत्तर प्रदेश*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts