भारांक बेसिक शिक्षा मंत्री,विशेष सचिव और निदेशक जी के अनुसार

कॉपी -पेस्ट वाया @neetu singh
कल बी टी सी टीम की बात विशेष सचिव देव प्रताप सिंह मंत्री अनुपमा जैसवाल जी और ममता श्रीवास्तव जी से हुई थी ।

जिससे ये निष्कर्ष निकला -
#बी_टी_सी_के_लिए
अकादमिक में प्रत्येक के 10 % =40%
लिखित में 60 %= लिखित में प्राप्त अंको के प्रतिशत% का 60 %
अतः 40+60=100
#शिक्षामित्र_के_लिए
अकादमिक 40 %
लिखित 60 % +25 अंक भारांक
अतः 40 +60+25 =125
बेसिक शिक्षा मंत्री,विशेष सचिव और निदेशक जी के अनुसार --
*25 अंक भारांक उनके अनुभव का भारांक है इसलिए वो न ही अकादमिक में जुड़ेगा और न ही लिखित में वो बाद में अलग से ही जुड़ेगा।*
इसके बाद लिखित एग्जाम से सम्बंधित जानकारी के लिए हम बेसिक शिक्षा + SCERT director श्री सर्वेन्द्र विक्रम जी से मिले क्योंकि लिखित एग्जाम की जिम्मेदारी SCERT के पास है उनके अनुसार -
* एग्जाम कितने मार्क्स का होगा ये अभी निश्चित नही हुआ है
* सिलेबस या पैटर्न ये भी निश्चित नही हुआ है
* इस एग्जाम में कोई भी क्वालीफाइंग क्राइटेरिया नही होगा
जो जितने प्रतिशत प्राप्त करेगा उसका 60% ले लिया जायेगा
क्योंकि टेट क्वालीफाइंग एग्जाम है तो 2 एग्जाम क्वालीफाइंग नही रख सकते ।
* लिखित एग्जाम से सम्बंधित सभी जानकारी 1 सप्ताह बाद सबके सामने होगी।
तब तक के लिए जो जैसे चाहे भारांक को जोड़ घटा सकते हैं और मार्क्स या सिलेबस ग्रुप में उपलब्ध करवा सकते हैं ।।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week