Breaking Posts

Top Post Ad

UPPCS : अब परीक्षा पैटर्न बदलने की तैयारी: प्रक्रिया अगले माह से होगी शुरू

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग 2018 की पीसीएस परीक्षा का पैटर्न बदलने की प्रक्रिया अगले माह से शुरू करने जा रहा है। इस कार्य को दिसंबर तक पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य है, ताकि जनवरी से आवेदन लेने का कार्य आसानी से शुरू हो सके और आयोग और अभ्यर्थियों के सामने असमंजस की स्थिति न रहे।
उप्र लोकसेवा आयोग परीक्षाओं का संचालन यूपीएससी के तर्ज पर करता आया है। वह चाहे सीसैट लागू करना रहा हो या फिर परीक्षा के अन्य पैटर्न में बदलाव का मामला हो। यूपी पीएससी ने 2017 में ही परीक्षा का पैटर्न बदलने की तैयारी की थी लेकिन, शासन ने प्रस्ताव पर असहमति जताने से वह प्रक्रिया लटक गई। इसीलिए पिछली बार पीसीएस के आवेदन लेने का कार्य विलंब से शुरू हुआ। असल में यूपीएससी व यूपी पीएससी की मुख्य परीक्षा में अंतर है। यूपीएससी जहां मुख्य परीक्षा में एक वैकल्पिक विषय है, वहीं यूपी पीएससी में दो वैकल्पिक विषय हैं। संघ लोकसेवा आयोग में सामान्य अध्ययन के चार पेपर लिखित होते हैं, वहीं यूपी पीएससी में दो पेपर बहुविकल्पीय होते हैं। 1आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि पैटर्न बदलने का प्रस्ताव अभी आयोग में ही लंबित है, जल्द ही शासन को भेजा जाएगा वहां से अनुमति मिलने के बाद अभ्यर्थियों को बदलाव से अवगत कराएंगे। पूरी तैयारी है कि 2018 पीसीएस से यह लागू हो जाए। 1एपीएस 2010 व डायट प्रवक्ता का परिणाम जल्द : सहायक अभियोजन अधिकारी यानी एपीएस परीक्षा के रिजल्ट की सात साल से प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। 2010 में हुई परीक्षा के परिणाम शीघ्र ही घोषित होने की उम्मीद है। इसके साथ ही डायट प्रवक्ता 2015 के परीक्षा परिणाम भी जारी करने की आयोग तैयारी कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि रिजल्ट 28 सितंबर को जारी हो सकता है। इसी के साथ डायट प्रवक्ता 2015 के परिणाम भी जारी होने की उम्मीद है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook