मिली अव्यवस्थाएं,कई शिक्षकों का वेतन रोका

जागरण संवाददाता, चित्रकूट: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। अधिकांश विद्यालयों में रंगाई पुताई और पौधरोपण का कार्य अधूरा मिलने पर उसे पूर्ण कराने का बीएसए ने निर्देश दिए।
इसके अलावा कई लोगों का मानदेय व वेतन काटने और रोकने की कार्रवाई की।
मानिकपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कलारनपुरवा का निरीक्षण किया। इसमें समायोजित शिक्षामित्र के अनुपस्थित रहने पर मानदेय काटने और विद्यालय में रंगाई, पुताई व पौधरोपण न होने पर प्रधानाध्यापक राम कृष्ण ¨सह का वेतन काटने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय छेछरिहाखुर्द में प्रधानाध्यापक को पंद्रह दिनों में रंगाई पुताई व पौधरोपण कार्य करने का निर्देश दिया। रामनगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रेरुआ के निरीक्षण में दो समायोजित शिक्षामित्र अनुपस्थित मिली। ग्रामीणों ने शिकायत किया कि ये दोनों शिक्षिकाएं अक्सर गायब रहती हैं। इस पर उन दोनों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेरुआ में साफ सफाई व पौधरोपण कार्य पूरा कराने के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर के परिचारक मुन्ना सैनी को तीन दिन बीएसए कार्यालय से संबद्ध करने के आदेश दिए गए। प्राथमिक विद्यालय बेराउर के प्रधानाध्यापक लवलेश कुमार ¨सह का वेतन रोकने और 15 दिन में पौधरोपण और साफ सफाई का काम पूरा करने का निर्देश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरधुआ के निरीक्षण में परिसर गंदा मिलने पर समस्त स्टाफ का वेतन रोकने का निर्देश दिया। एनपीआरसी भवन सरधुआ के निरीक्षण में परिसर अत्यंत गंदा मिला। साथ ही रंगाई और पुताई भी ठीक नहीं मिली। एनपीआरसी समन्वयक को तीन सालों के आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines