शिक्षामित्रों ने भीख मांगकर किया विरोध प्रदर्शन, कहा सरकार ने कहीं का न छोड़ा

जौनपुर। सहायक अध्यापक पद पर समायोजन बहाल करने की मांग लेकर आंदोलित शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में भिक्षाटन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षामित्रों ने सभी दफ्तरों में जाकर कर्मचारियों और अधिकारियों से भिक्षा मांगी। शिक्षामित्रों ने कहा कि वे 11 सितंबर से दिल्ली में जंतरमंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। शिक्षामित्रों के इस आंदोलन से प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष संदीप यादव की अगुवाई में सुबह दस बजे से ही कलेक्ट्रेट में शिक्षामित्रों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। बड़ी संख्या में जुटे शिक्षामित्रों से कलेक्ट्रेट परिसर पट गया था। शिक्षामित्रों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और कार्यालयों में जाकर अधिकारियों तथा कर्मचारियों से भिक्षा मांगी। जिलाधिकारी कार्यालय, एसपी कार्यालय, भू-एवं राजस्व कार्यालय, एडीएम कार्यालय, एसडीएम, तहसीलदार और चकबंदी कार्यालयों में जाकर भिक्षा मांग कर विरोध प्रदर्शन किया। धरना सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि हक मिलने तक यह संघर्ष जारी रहेगा। अब 11 सितंबर को शिक्षामित्र दिल्ली पहुंचेंगे और वहां जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर राजेश यादव, दुर्गा मैर्या, सुषमा पाल, सुनीता देवी, अनुपमा शुक्ला, मीरा यादव, जितेंद्र कुमार, छोटेलाल गौतम, बलिंदर, सत्यप्रकाश यादव, कृष्ण कुमार, सीमा मौजूद रहीं। शिक्षामित्रों के इस आंदोलन से प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines