टीईटी को गंभीर हो रहे शिक्षामित्र

मंडी धनौरा : सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने टीचर को हटाए जाने के पश्चात अब शिक्षा मित्र सजग हो गए हैं। टीईटी पास करने के लिए को¨चग कर अपनी तैयारी में जुटे हैं। इससे संचालकों की भी काफी चांदी कट रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा मित्रों से बने सहायक अध्यापकों की नियुक्ति निरस्त करने का आदेश जारी किया था। इसके पश्चात वह पूरी तरह सड़क पर आ गए हैं। उन्हें रोजी रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इसको लेकर पूर्व में शिक्षा मित्रों द्वारा काफी धरना प्रदर्शन भी किया था लेकिन कुछ लोग स्थिति को समझते हुए अब सचेत हो गए हैं। उन्होंने को¨चग सेंटर में दाखिला लेकर टीईटी की तैयारी शुरू कर दी है।
प्रदेश सरकार ने अक्टूबर में टीईटी परीक्षा कराए जाने की घोषणा की है। पूर्व शिक्षा मित्र कुलदीप ¨सह का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों को आश्वासन दिया गया है लेकिन प्रस्तावित टीईटी परीक्षा को लेकर वह सचेत हैं। इसके लिए को¨चग लेकर अपनी तैयारी कर रहे हैं।
पूर्व शिक्षा मित्र शम्मी कुमार का कहना है कि टीईटी की परीक्षा संभवत: अक्टूबर माह में होगी। यह समय तैयारी का है। फिलहाल सही मार्गदर्शन एवं तैयारी के लिए को¨चग ले रहे है। यही सही विकल्प है। उधर टीईटी परीक्षा को लेकर को¨चग सेंटर में भी काफी भीड़ हो गई है। वह भी इसका बखूबी फायदा उठाते हुए जम कर चांदी काट रहे हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines