शिक्षामित्र दिल्ली रवाना, आदर्श शिक्षक वेलफेयर

इलाहाबाद। समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग पर अड़े प्रदेश भर के शिक्षामित्र प्रदेश सरकार के फैसले से नाराज हैं और अब उन्हें केंद्र सरकार से उम्मीद है। इसके लिए शिक्षामित्र 11 से 13 सितंबर तक दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन में शामिल होने के लिए इलाहाबाद से भी बड़ी संख्या में शिक्षामित्र रविवार को दोपहर बाद बसों और ट्रेनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए। जिले के 21 ब्लॉकों में तैनात 3642 शिक्षामित्रों में से ज्यादातर दोपहर में चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा स्थल के पास एकत्र हुए। शिक्षामित्र संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद एवं अश्वनी त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षामित्र यहीं से बसों के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हुए। कुछ शिक्षामित्र रात में ट्रेनों के जरिए भी दिल्ली गए।
00
शिक्षामित्रों के मानदेय, पूर्व विद्यालय भेजने को जारी हो स्पष्ट आदेश
0 आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन सरकार से की मांग
इलाहाबाद। आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन सरकार से शिक्षामित्रों को मूल पद एवं पूर्व विद्यालय में भेजने तथा 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय का स्पष्ट आदेश शीघ्र जारी करने की मांग की है, ताकि वे भटके नहीं, बल्कि शांतिपूर्ण ढंग से अध्यापन करें। एसोसिएशन की रविवार को केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में कहा गया कि अभी शिक्षामित्रों के पास बहाना है कि हम समायोजित विद्यालय में रहें या पूर्व विद्यालय में आएं। यह बिना शासनादेश के स्पष्ट नहीं हो सकता।
बैठक में परिषदीय शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के एरियर की भी मांग की गई। पदाधिकारियों ने वित्त एवं लेखाधिकारी से अपील किया कि इसके लिए सरकार से तत्काल बजट मांगा जाए। इसके साथ 72825, 15000 एवं 16640 पदों पर भर्ती, शिक्षकों के वेतन का एरियर, परिचय पत्र, संकुल प्रभारियों एवं बीईओ को लैपटॉप आदि की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रभाकर मिश्र एवं संचालन भूपेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इसमें भारत भूषण त्रिपाठी, वैधनाथ मिश्र, कमलेश त्रिपाठी, नीरज मिश्रा, नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव, डॉ.मुनीश मिश्र, रत्नेश शुक्ल, मयंकधर दुबे आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.गीता रंजन ने किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines