PM मोदी और CM योगी पर रामगोपाल यादव ने लगाए आरोप, कहा-'नौकरियों में जाति विशेष को बना रहे टारगेट'

सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मोदी और योगी को एक साथ निशाने पर लिया। केंद्र के जीएसटी और नोटबंदी के फैसले को विफल करार देते हुए कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था निचले स्तर पर पहुंच गई है। रामगोपाल यहां भी नहीं रुके एक के बाद एक तमाम आरोप लगा दिए।

उन्होने कहा कि दुकानदार, मजदूर, सेल्समैन सभी तबके के लोग बेरोजगार हो गए हैं। प्रदेश की योगी सरकार पर सरकारी नौकरियों में जाति विशेष के अधिकारियों को टारगेट बनाने के आरोप जड़े। उन्होंने सपा के लोगों का उत्पीड़न करने और डरा धमकाकर दल बदलने को मजबूर करने का आरोप लगाया।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल रविवार को इटावा के पीएल सीड्स फार्म परिसर में सपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी विरोध बर्दाश्त न करने का आरोप लगाया। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई कार्रवाई पर आरोप लगाया कि लालू ने सरकार की नीतियों का विरोध किया तो उनके सारे परिवार को मुल्जिम बना दिया गया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का रहना अत्यंत आवश्यक है, जिससे सरकार की कमियों को बताया जा सके।
उन्होंने पंडित नेहरू व इंदिरा गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी विपक्ष के साथ नाइंसाफी नहीं की। शिक्षामित्रों के विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने एक लाख से ज्यादा शिक्षामित्रों को नौकरियां दी थी, लेकिन उन्हें हटा दिया गया और वे जब अपना हक मांगने के लिए लखनऊ पहुंचे तो उनकी पिटाई की गई। उन्होंने सरकार से नियम बनाकर शिक्षामित्रों को समायोजित करने की मांग की।
सीमा पर पाक के आतंकी हमलों पर सपा महासचिव ने कहा कि रोज हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ नही कर पा रही है। सूबे की कानून व्यवस्था पर तंग कसते हुए सपा नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा के एमएलए जहां भी काम होता है वहां खडे़ हो जाते हैं और ठेकेदारों से पैसे मांगते हैं, नहीं तो काम बंद करा देने की धमकी देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप हैं। सपा कार्यकाल में शुरू योजनाएं बंद कर दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि इस बाबत प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि ऐसा नहीं होगा, लेकिन योगी सरकार ने सभी योजनाएं बंद कर दी हैं। लखनऊ से बलिया तक की 6 लेन के निर्माण के लिए टेंडर होने के बाद काम बंद कर देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर सपा जल्दी आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि 23 सितंबर को लखनऊ में अधिवेशन है व पांच अक्तूबर को राष्ट्रीय अधिवेशन आगरा में रखा गया है। जिसमें सक्रिय सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा। 
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines