उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों का तीन दिन तक जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश सरकार द्वारा अपनी मांगें न माने जाने से नाराज शिक्षामित्रों ने अब केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति बनायी है। इस रणनीति के तहत शिक्षामित्र सोमवार से नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
शिक्षामित्र फिर से शिक्षक का दर्जा दिये जाने के लिए राज्य सरकार से अध्यादेश लाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही, शिक्षक का दर्जा दिये जाने तक समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत के आधार पर अध्यापकों के बराबर तनख्वाह की मांग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजन रद किए जाने के फैसले के बाद से ही जिले के तीन हजार से अधिक शिक्षामित्र शिक्षण कार्य छोड़कर पुन: बहाली के लिए आंदोलित हैं। उनकी यूपी सरकार से उम्मीदें क्षीण हो चुकी हैं।

आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर शिक्षामित्रों से वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कहा कि शिक्षामित्रों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार शिक्षामित्रों से किये गए वादे से मुकर गई है। ऐसे में केंद्र सरकार की अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों को शिक्षक पद पर बहाल कर सकती है। उन्होंने कहा कि सोमवार से जंंतर मंतर पर होने वाले धरना प्रदर्शन में प्रधानमंत्री से मांग की जाएगी कि शिक्षामित्रों को शिक्षक पद पर बहाल किये जाने के लिए केंद्र सरकार अध्यादेश लाए। शिक्षामित्र संयुक्त संघर्र्ष समिति के गाजी इमाम आला और दीनानाथ दीक्षित ने बताया कि जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन के लिए उप्र के कोने-कोने से शिक्षामित्र जुट चुके हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों जंतर मंतर पर शिक्षामित्रों के एक अन्य धड़े ने भी धरना प्रदर्शन किया था।
तीन दिन जंतर-मंतर धरना
संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में 11,12 और 13, सितम्बर को धरना देने के लिए शिक्षामित्र बस, रेल और अन्य वाहनों से रवाना हुए हैं। शिक्षामित्र अपनी मांगों के समर्थन में 11 सितंबर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने का निर्णय कर चुके हैं। इस धरने को सफल बनाने के लिए उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ नेताओं के साथ जिले और ब्लॉक स्तरीय टोलियों के साथ शिक्षामित्र दिल्ली के लिए निकल पड़े हैं। सोमवार को शिक्षामित्रों का बड़ा जमावड़ा दिल्ली में होने जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब पौने दो लाख शिक्षामित्र दिल्ली प्रदर्शन के लिए कूच कर गए।

सीएम योगी दिल्ली में रहेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली पहुंच रहे हैं और इसी दिन उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचकर प्रदर्शन की तैयारी की है। हालांकि दोनों के कार्यक्रम अलग अलग हैं, इसलिए योगी और उनके राज्य के आंदोलित शिक्षामित्रों का सोमवार को दिल्ली पहुंचना एक संयोग ही हैं।  योगी सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे।  मुख्यमंत्री तीन दिनों से गोरखपुर में थे। तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार की शाम को उन्हें गोरखपुर से दिल्ली जाना था पर बदले कार्यक्रम के अनुसार वह सोमवार को लखनऊ से दिल्ली जाएंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines