पूरे प्रदेश से बीटीसी टेट पास75 हजार पदों की मांग व शिक्षामित्रों को दिए जाने वाले 25 अंक भारांक के विरोध में प्रदेश स्तरीय विशाल प्रदर्शन 12 सितम्बर को जीपीओ पार्क हजरत गंज लखनऊ का एलान

28 जून से लछमण मेला मैदान में धरने पे बैठे बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा 75000 सहायक अध्यापक पदों की भर्ती की मांग कर रहे है जिनका आज 75 वां दिन है

पूरे प्रदेश से बीटीसी टेट पास75 हजार पदों की मांग व शिक्षामित्रों
को दिए जाने वाले 25 अंक भारांक के विरोध में प्रदेश स्तरीय विशाल प्रदर्शन 12 सितम्बर को जीपीओ पार्क हजरत गंज लखनऊ का एलान किया जाता है।यह धरना प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश राघवेन्द्र सोमवंशी के नेतृत्व में किया जाएगा, इस धरने में समस्त बीटीसी प्रशिक्षुओं की उपस्थिति अनिवार्य है. जिससे लक्ष्य की बढ़ते कदम आपकी सफलता की ओर हों ।

योग्य युवा बेरोजगार 12 सितम्बर को जीपीओ हजरतगंज लखनऊ में जोरदार तरीके से करेंगे प्रदर्शन।

जय बीटीसी विजय बीटीसी।

सुप्रीम कोर्ट में माना है
बीटीसी पैमाना है।

सगयोगी-
Rishabh devraj sharma
पंकज पति,
योगेन्द्र
अंकुर राय

विकल्प श्रीवास्तव
विकास
संदीप यादव
विजय सिंह
आशीष त्रिपाठी
आशीष त्रिवेदी
अवनीश यादव
सौम्या मिश्रा
सुप्रिया
नीतू सिंह आदि।

आपका साथ आपका आभार।

*आशीष गुप्ता*
*(प्रदेश उपाध्यक्ष)*
*बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ*
*उत्तर प्रदेश*
📞*9616495815*

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines