Advertisement

मांगें पूरी करने के आश्वासन पर माने शिक्षक, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने व कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने सहित 11 सूत्री उठाई मांग

लखनऊ : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के आह्वान पर दारुलशफा में प्रदेश भर के शिक्षक जुटे। यहां पर शिक्षकों ने बैठक की और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने व कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने सहित 11 सूत्री मांग उठाई।
इसके बाद विधान भवन का घेराव करने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को इसकी भनक लग गई। इसके बाद शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा मनीषा त्रिघटिया के साथ वार्ता के लिए ले जाया गया, उन्हें मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद शिक्षक मान गए और आंदोलन खत्म हो गया।

sponsored links:

UPTET news