संघ का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को सचिव बेसिक शिक्षा मनीषा त्रिघटिया से मिला। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष योगेश त्यागी और संघ के महामंत्री नरेश कुमार कौशिक ने किया। बातचीत में संतोषजनक आश्वासन मिलने के बाद दारुलशफा परिसर में सैकड़ों की संख्या में जुटे शिक्षकों ने विधानभवन घेराव की योजना स्थगित कर दी।
ये हैं मांगें
संघ की मांग है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए। दो दिसम्बर 2008 के बाद प्रमोशन प्राप्त शिक्षकों को प्रमोट किए जाने वाले दिन से 17,140 से 18,150 का वेतनमान दिया जाए। मृतक शिक्षकों के आश्रितों को योग्यता के अनुसार शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाए। नियुक्ति के बाद प्रशिक्षण करवाया जाए। कार्यरत मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनकी योग्यता के अनुसार प्रमोशन दिया जाए। कैशलेस की सुविधा दी जाए। रिटायरमेंट की आयु 65 साल की जाए। उत्तराखंड की तर्ज पर जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को एलटी का ग्रेड वेतन दिया जाए। बेसिक शिक्षकों को शत प्रतिशत प्रमोशन वेतनमान दिया जाए। प्रदेश के बेसिक शिक्षकों को गैर शिक्षण कार्यों से मुक्त रखा जाए। बेसिक शिक्षकों को भी विधानपरिषद निर्वाचन में मत देने का अधिकार दिया जाए। संघ को कार्यालय के लिए दारुलशफा में जगह दी जाए।
sponsored links: