फर्जी स्कूल चलाने की शिकायत शासन तक पहुंची, जांच के आदेश

रामपुर। जिले में चल रहे फर्जी बेसिक स्कूलों का मामला शासन तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत पर शासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। बेसिक शिक्षा के सहायक निदेशक ने बीएसए से पंद्रह दिनों में रिपोर्ट मांगी है। आरोप है कि विभाग के बाबुओं की सांठगांठ से इन स्कूलों का संचालन किया जा रहा है।

जिले में तमाम फर्जी स्कूल संचालित हो रहे हैं। बिना मान्यता के चल रहे इन स्कूलों को बेसिक शिक्षा विभाग के ही बाबू का संरक्षण प्राप्त है। इसको लेकर मोहम्मद रफी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि जिलेभर में चल रहे फर्जी स्कूलों में तमाम अंसवैधानिक कार्य हो रहे हैं। फर्जी मार्कशीट बनाने का धंधा चल रहा है। यही नहीं इन स्कूलों में अभिभावकों से मनमाने ढंग से फीस वसूली जा रही है, जिससे अभिभावकों में असंतोष है। उन्होंने इन स्कूलों की न्यायिक जांच कराने और दोषी बाबू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षा निदेशक ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से पंद्रह दिनों में रिपोर्ट तलब की है। इसमें बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों और लिप्त बाबू के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।  
sponsored links: