Breaking Posts

Top Post Ad

प्राथमिक विद्यालय में भी स्मार्ट क्लास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया उद्घाटन

जौनपुर : परिषदीय स्कूल में भी अब स्मार्ट क्लास चलेगी। प्राथमिक विद्यालय लाडलेपुर के शिक्षक ने निजी रुपये से यह सुविधा दिया है। बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उद्घाटन करते हुए जनपद के अन्य शिक्षकों से भी अभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया। कहा कि इससे प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी।
नवोदय क्रांति मोटीवेटर शिक्षक बृजेश पांडेय ने लाडलेपुर प्राथमिक विद्यालय में नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास रूम तैयार किया है। विद्यालय के बच्चे प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। इतना ही नहीं दीवारों पर ऐसे टूल्स बने हैं जिस पर बिना कापी-पेंसिल के शिक्षक छात्रों को अच्छी प्रैक्टिस करवाएंगे। श्री पांडेय ने बताया कि नवोदय क्रांति परिवार के मार्गदर्शन में कई राज्यों में स्मार्ट स्कूल व स्मार्ट क्लास तैयार किया जा रहा है। जितेंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी राज नारायण पाठक आदि मौजूद रहे।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook