Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेहतर कार्य के लिए सम्मानित हुई शिक्षामित्र

सिद्धार्थनगर : विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय देवरा चौधरी में गुरुवार को प्रधानाध्यापिका नगमा बानो द्वारा शिक्षा मित्र शीबा रजिया को बेहतर शिक्षण कार्य के लिए सम्मानित किया। विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में कक्षा एक से पांच तक कक्षा में बेहतर स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


विद्यालय में तैनात शिक्षा मित्र के बेहतर कार्य को लेकर सम्मानित करते हुए प्रधानाध्यापिका ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार द्वारा दिए गए निर्देश पर शिक्षा मित्र ने विपरीत परिस्थितियों के बाद भी विद्यालय के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिया। जिस कारण यह बच्चे अच्छे अंको में उत्तीर्ण हुए। लोगों में चर्चा रहती है परिषदीय विद्यालय अक्सर बंद रहते है। यहां के शिक्षकों ने इस मिथक को तोड़ने का कार्य किया है। जिसके परिणामस्वरूप इस विद्यालय के बच्चे अगल-बगल के लोगों पर भी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। अन्य शिक्षकों को भी इससे प्रेरणा लेते हुए बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करना चाहिए। रश्मि वर्मा, सुनीता रानी, राम अचल, सुरजा देवी, मोना, इमरती आदि मौजूद रहे।
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates