जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय ईश्वर
शरण डिग्री कॉलेज में शिक्षकों का चयन पूरा हो गया है। अंतिम चरण में छह
शिक्षकों का चयन किया गया है। इस तरह अब तक 13 विभागों में कुल 35 शिक्षकों
का चयन हो चुका है।
अंतिम चरण में जिन छह लोगों का चयन किया गया है उनमें कॉमर्स
डिपार्टमेंट में सामान्य वर्ग में रुचि गुप्ता, ओबीसी वर्ग में शिवानी
वर्मा शामिल हैं। डिफेंस स्टडीज में सामान्य वर्ग में उदय प्रताप सिंह,
ओबीसी वर्ग में मानवेंद्र वर्मा शामिल हैं। एजुकेशन विभाग में सामान्य वर्ग
में अविनाश पांडेय व ओबीसी वर्ग में शैलेष यादव का चयन किया गया है।
प्राचार्य डॉ. आनंद शंकर सिंह ने बताया कि शिक्षकों के पद कई दशक से
खाली चल रहे थे। शिक्षकों की नई खेप आने से अकादमिक व प्रशासनिक कार्यो में
सुधार होगा। अब कई बदलाव देखने को मिलेंगे। गुणवत्तापरक शिक्षा व अकादमिक
संवर्धन हमारा ध्येय है। नए प्रकल्प शुरू किए जा सकेंगे। आने वाला शैक्षिक
सत्र अनुभव व युवा शक्ति के सहयोग से बेहतर होगा। हमारा प्रयास तृतीय व
चतुर्थ श्रेणी के रिक्त चल रहे पदों को भी करने का है। इसकी नियमावली बन गई
है। विश्वविद्यालय जैसे ही इस नियमावली का अनुमोदन कर देता है। चयन
प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों को भरने के लिए
प्रो. मनमोहन कृष्ण की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने कुलपति को 50 पेज की
अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। इसे मंजूरी मिलने के बाद सभी महाविद्यालय समूह ग
व घ के पद भर सकेंगे।
sponsored links:
0 Comments