रोजाना बताना होगा परिषदीय स्कूलों में कितने विधार्थी, ऑनलाइन पोर्टल पर डाटा होगा अपलोड
इलाहाबाद।बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कितने विद्यार्थी हैं, अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इसकी सूचना प्रतिदिन देनी होगी।
इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन पोर्टल http://basiceduschemes.in तैयार कराया है। बीएसए को इसी पर नवीन छात्र-छात्राओं के नामांकन तथा पूर्व से अध्ययनरत विद्यार्थियों की सूचना दर्ज करनी होगी। इसके तहत जनपदों के लिए पासवर्ड जारी किया गया है।
परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के नामांकन के नाम पर बड़ा खेल होता है। एमडीएम, यूनीफॉर्म, जूता, बैग के नाम पर रकम हड़पने के लिए काफी विद्यालय मिलीभगत करके ज्यादा नामांकन दिखाते हैं लेकिन सच्चाई इसके विपरीत होती है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई विद्यालय ऐसे हैं, जहां विद्यार्थियों का नामांकन तो काफी अधिक है लेकिन विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या कम होती है। इस तरह की गड़बड़ी की शिकायतें शासनस्तर पर लगातार होती रही हैं।हालांकि अभी तक बीएसए की ओर से विद्यार्थियों के नामांकन और पूर्व से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के संबंध में सूचना ई-मेल के माध्यम से निदेशालय को भेजी जाती रही है लेकिन उसे संकलित कर आगे की कार्रवाई में काफी वक्त लगता है। ऐसे में शासन ने इन विद्यालयों में चल रही योजनाओं की निरंतर निगरानी के लिए यह फैसला लिया है। बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने दो अप्रैल को स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया है। इसके तहत नवीन छात्र-छात्राओं के नामांकन एवं पूर्व से अध्ययनरत विद्यार्थियों की सूचना दैनिक स्तर पर उपलब्ध कराई जाए।
sponsored links:
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- मानदेय और सेवा शर्त के लिए एकजुट हों वित्तविहीन शिक्षक
- एनपीएस में इक्विटी रिटर्न 40 से घटकर 16% से नीचे आया
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- शिक्षकों हेतु बचत खाते को वेतन खाते में परिवर्तन करने के लिए प्रार्थना पत्र का प्रारूप
- पितृत्व अवकाश हेतु शासनादेश, अब पिता को मिला सकेगा अवकाश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment