Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनुपस्थित मिले छह और शिक्षक निलंबित

 गोरखपुर : नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत और जेई-एईएस से बचाव के लिए चल रहे अभियान के बीच स्कूल जाने में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थित मिले छह और शिक्षकों को निलंबित कर दिया। एक अनुदेशक व शिक्षा मित्र पर भी कार्रवाई की गई। दो दिनों में 14 शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है।


खजनी विधायक गुरुवार को परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई का जायजा लेने पहुंचे। एक विद्यालय की कक्षा में केवल एक छात्रा मिली। विधायक ने फोन पर बीएसए को बताया कि उरुवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इंद्रपुर में सहायक अध्यापक एकलव्य व अजीत यादव सुबह 9 बजे तक अनुपस्थित हैं। बीएसए ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया। वहीं उरुवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बढयापार प्रथम में निरीक्षण पर पहुंचे बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी को प्रधानाध्यापक उर्मिला सिंह व सहायक अध्यापक जय प्रकाश अनुपस्थित मिले। दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया गया। पिपराइच क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुसम्ही बाजार द्वितीय में सहायक अध्यापक कुसुम अनुपस्थित मिलीं, उन्हें निलंबित कर दिया गया। यहीं देर से पहुंचीं प्रधानाध्यापक पूनम सिंह को कठोर चेतावनी दी गई। प्राथमिक विद्यालय कुसम्ही बाजार प्रथम में अनुपस्थित मिलीं सहायक अध्यापक रुकैया खातून को निलंबित कर दिया गया और देर से पहुंचीं प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी गई। पिपराइच क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रुद्रापुर में अनुपस्थित मील अनुदेशक जितेंद्र कुमार का मानदेय काटने का आदेश दिया गया, इसी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अगया में अनुपस्थित मिलीं शिक्षा मित्र इंद्रावती गुप्ता का मानदेय अग्रिम आदेश तक बाधित किया गया है। सुस्ती पर खंड शिक्षाधिकारियों को नोटिस : बीएसए को निरीक्षण के दौरान कई खामियां भी मिलीं। जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने भी खामियां गिनाई, लेकिन खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा ऐसी किसी खामी से अवगत नहीं कराया गया। बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी का कहना है कि इससे प्रतीत होता है कि खंड शिक्षा अधिकारी कर्तव्यों के प्रति लापरवाह हैं। इन्हें नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए ने चेतावनी दी है कि सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखेंगे।
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates