कैसे चलेंगे अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय स्कूल, स्कूलों के चयन में मानकों की अनदेखी

बस्ती : बेसिक शिक्षा परिषद में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई मुश्किल हो गई है। इसके लिए चयनित स्कूल तो बहस के मुद्दे बन गए हैं। नए सत्र में 70 परिषदीय स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करना है। मगर यह संभव कैसे होगा इस सवाल पर विभाग भी निरूत्तर है। जिन स्कूलों का चयन हुआ है उसमें कई ऐसे हैं जो किसी भी
दृष्टिकोण से अंग्रेजी माध्यम के लिए उपयुक्त नहीं हैं। मगर दफ्तर में बैठकर ही जिम्मेदार इन स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम के लिए योग्य करार दे दिए। अब यहां न तो अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने वाले शिक्षक मिल रहे हैं और न ही बच्चों की संतोषजनक संख्या। विभाग ने जिले भर के परिषदीय शिक्षकों से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य के लिए आवेदन मांगे तो यह उपाय भी कारगर नहीं निकला। क्योंकि अधिकांश शिक्षक अपने पुराने विद्यालय को छोड़ना नहीं चाहते। ज्यादातर वही शिक्षक आवेदन किए जिनका मकसद स्थानांतरण कराना था। ऐसा इस नाते कि अंग्रेजी शिक्षक के रूप में उन्हें मनमुताबिक विद्यालय आवंटित होना था।

sponsored links: