देवरिया: बीईओ पींगल प्रसाद राणा ने बनकटा विकास खंड के आधा दर्जन
स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान सात शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। बीईओ ने
कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सबसे पहले बीईओ प्राथमिक विद्यालय पकड़ी नरहियां पहुंचे जहां सुरभि
कुशवाहा, अमित कुमार अनुपस्थित मिले। जबकि प्रधानाध्यापक रीता व सहायक
अध्यापक गौरव कुमार तैनात थे। इसके बाद वह प्राथमिक विद्यालय बैकुंठपुर
पहुंचे जहां प्रशांत जायसवाल अनुपस्थित मिले। जबकि यहां बच्चा ¨सह, पूनम
देवी तैनात थी। प्राथमिक विद्यालय टोला प्रेमराय में विवेक गौतम अनुपस्थित
मिले। जबकि धर्मशीला तैनात थी। प्राथमिक विद्यालय जमनटोला में संदीप कुमार
अनुपस्थित मिले। यहां गुड्डू यादव, प्रियंका ¨सह, चंद्रकला कुशवाहा तैनात
थी। जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिश्रौली में सत्यवती व आशा कुशवाहा
अनुपस्थित रहे।
sponsored links:
0 Comments