Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समान कार्य के लिए समान वेतन शिक्षक-कर्मचारियों का अधिकार

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन गुरुवार को केपी कम्युनिटी हाल में आयोजित किया गया। इसमें जनपद के विभिन्न हिस्सों के शिक्षकों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता ओमप्रकाश शर्मा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन पाना सभी प्रत्येक कर्मचारी, शिक्षक एवं श्रमिक का अधिकार है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से यह स्पष्ट है कि यह अधिकार कानून बन चुका है। कर्मचारियों एवं शिक्षकों को वंचित रखना न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है। सम्मेलन को एमएलसी जगवीर किशोर, एमएलसी हेमसिंह, एमएलसी सुरेश त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी सुभाष शर्मा, संगठन के प्रदेश मंत्री इंद्रास सिंह, पूर्व एमएलसी प्रमोद कुमार मिश्र आदि ने संबोधित किया। शुरुआत में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षकाओं ने झंडा गीत प्रस्तुत किया। केपी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्वागत गीत महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राजकरन यादव, रामाश्रय मिश्र, महेशदत्त शर्मा, मो शरीफ सहित 25 वरिष्ठ शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता राम प्रकाश पांडेय और संचालन अनुज पांडेय ने किया। इस अवसर पर शिवशंकर यादव, जगदीश प्रसाद, प्रमोद त्यागी, सविता मिश्रा, रेनू चंद्रा, मनोज मिश्र, विजय सिंह, राधा शाक्य, रवींद्र त्रिपाठी, वेद प्रकाश, सतीश कुमार, सुयोग पांडेय, रजनीश मिश्र, राजेश शुक्ल और देवेंद्र वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates