गोंडा : शिक्षामित्र जल्द ही मूल विद्यालयों में वापस हो जाएंगे। इसके लिए
बेसिक शिक्षा विभाग ने तैनाती की कवायद शुरू कर दी है। बीएसए ने 30 जुलाई
तक आवेदन मांगा है।
विभाग के सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में 3200
शिक्षामित्र तैनात हैं, जिनमें 1800 शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर
समायोजित हो गए थे। इसके बाद इनको दूसरे ब्लॉकों में तैनात कर दिया गया था।
समायोजन रद होने के बाद शिक्षामित्रों को घर से 50 से 60 किलोमीटर दूर
जाकर शिक्षण कार्य करना पड़ता था। जिससे उनका मानदेय किराये में ही खर्च हो
जाता था। इसको लेकर शासन ने समायोजन का निर्णय लिया है। बेसिक शिक्षा
अधिकारियों को पांच अगस्त तक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश है। बीएसए
रमाकांत वर्मा ने बताया कि शिक्षामित्रों से आवेदन मांगा गया है। महिला
शिक्षामित्रों से विकल्प लेकर तैनाती दी जाएगी।
0 Comments