इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने प्रदेश
के अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी।
आरक्षण
रोस्टर के मसले पर यूजीसी की ओर से भर्ती प्रक्रिया रोके जाने के आदेश को
ध्यान में रखते हुए आयोग ने विज्ञापन संख्या 46 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर
की भर्ती प्रक्रिया रोक दी थी और इस बाबत शासन से दिशा-निर्देश मांगे थे,
लेकिन शासन की ओर से अब तक कोई निर्देश नहीं मिला। इसे देखते हुए आयोग ने
भर्ती प्रक्रिया जारी रखने का निर्णय लिया है। साथ ही स्थगित किए गए
इंटरव्यू का नया कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। स्थगित किए गए साक्षात्कार
अब अगस्त में कराए जाएंगे।
रसायन विज्ञान और प्राणि विज्ञान में शिक्षक
भर्ती के साक्षात्कार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई से 10
अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा जो साक्षात्कार स्थगित किए गए थे,
वे अब 20, 21, 23 और 24 अगस्त को होंगे। आरक्षण रोस्टर के मसले पर यूजीसी
की ओर से 19 जुलाई को जारी निर्देश पर केंद्रीय विश्वविद्यालय और उनके
संघटक कॉलेजों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रोके जाने के बाद प्रदेश के
अशासकीय कॉलेजों में भी शिक्षक भर्ती पर संकट मंडराने लगा था।
मामले में
यूपीएचईएससी ने विधिक राय मांगी थी। साथ ही 23 जुलाई को बैठक कर आयोग ने
24, 25, 26 एवं 27 जुलाई को विज्ञापन संख्या-46 के तहत भौतिक विज्ञान एवं
प्राणि विज्ञान विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए
प्रस्तावित इंटरव्यू का कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया था। आयोग ने
शासन को पत्र भेजकर मामले में दिशा-निर्देश भी मांगे थे। शासन की ओर से अब
तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार
शासन से निर्देश मिलने की प्रत्याशा में आयोग ने भर्ती प्रक्रिया जारी रखने
का निर्णय लिया है। साथ ही स्थगित किए गए साक्षात्कार भी कराए जाएंगे।
0 Comments