धामपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षामित्रों का ब्योरा
तैयार किया जा रहा है, साथ ही उनसे विकल्प भी भरवाए जा रहे हैं। बीईओ डीएल राणा ने बताया कि बीएसए के निर्देश पर यह ब्योरा तैयार किया जा
रहा है। उन्होंने बताया कि अल्हैपुर ब्लाक में 282 शिक्षामित्र थे।
इनमें
से 273 शिक्षामित्रों का सरकार की ओर से सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन कर
दूसरे ब्लाकों में स्थित प्राइमरी स्कूलों में तैनाती दे दी गई थी। शेष नौ
शिक्षामित्रों का सहायक शिक्षक के पद पर समायोजन नहीं हो सका था। ये पहले
से अपनी ग्राम सभा के मूल विद्यालय में शिक्षामित्रों के रूप में कार्यरत
है। सुप्रीम कोर्ट से समायोजन के रदद होने के एक साल बाद भी यह विद्यालयों
में विभागीय सेवा देते आ रहे थे। अब सरकार के आदेश इन समायोजित
शिक्षामित्रों को राहत देते हुए उनसे विकल्प भरवाकर उन्हीं की मरजी से
स्कूलों में समायोजन की कवायद शुरू होगी। विकल्प के साथ समायोजित
शिक्षामित्रों के ट्रांसफर के संबंध में कोई गाइड लाइन नहीं प्राप्त हुई
है। ब्यूरो
0 Comments