यूपी: शिक्षकों की भर्ती में बड़ा घोटाला, फर्जी दस्तावेजों से हुईं 2000 से ज्यादा भर्तियां

शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ को अभी तक हो चुकीं गिरफ्तारियों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्रदेश में 2000 से भी ज्यादा नियुक्तियां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हुईं हैं।

शिक्षा विभाग, सिंचाई, नहर और बैंक के साथ कई अन्य विभागों में फर्जी भर्तियों का सुराग एसटीएफ को मिला है। माना जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।

सरकारी विभागों में जालसाजी करके नौकरी लगवाने वाले रैकेट का नेटवर्क ध्वस्त करने में जुटी एसटीएफ ने तीन दिन पहले शिक्षक भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड राजवीर गुर्जर को गिरफ्तार किया था।

उसके तीन साथी जो इस पूरे नेटवर्क का अहम हिस्सा हैं वह अभी फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है। एसटीएफ के अफसरों का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े जितने लोगों की अभी तक गिरफ्तारियां हुईं हैं उनसे पूछताछ में जो जानकारी मिल रही है।