एसटीएफ की निगरानी में होगी 29 जुलाई की सहायक अध्यापक परीक्षा

लखनऊ (जेएनएन)। सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक पुरुष/महिला) की 29 जुलाई को होने वाली परीक्षा एसटीएफ की कड़ी निगरानी में होगी। परीक्षा की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर डीजीपी मुख्यालय में गुरुवार को रणनीति तैयार की गई।
बैठक में तय हुआ कि समस्त परीक्षार्थियों के फिंगर प्रिंट तथा हस्ताक्षर अटेंडेंस शीट पर लिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण, ब्लूटूथ व अन्य उपकरण ले जाने पर रोक रहेगी। लोक सेवा आयोग द्वारा इसे लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।
सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर मंथन
डीजीपी ओपी सिंह ने लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश, सचिव माध्यमिक शिक्षा संध्या तिवारी, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बी.चंद्रकला, एडीजी कानून-व्यवस्था आनन्द कुमार, एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्ण, आइजी एसटीएफ अमिताभ यश, एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर मंथन किया। उल्लेखनीय है कि अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल ने शासन से परीक्षा में एसटीएफ को सक्रिय किए जाने की सिफारिश की थी। बताया गया कि प्रश्नगत परीक्षा द्वारा लिखित एकल परीक्षा के आधार पर ही अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाना है। परीक्षा में सॉल्वर गैंग के द्वारा सेंध लगाए जाने की आशंका के दृष्टिगत सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों हुई दारोगा भर्ती व यूपीपीसीएल की ऑनलाइन परीक्षाओं सहित अन्य पेपर में सॉल्वर गैंग सेंध लगा चुके हैं। लिहाजा अधिकारी पूरी मुस्तैदी बरत रहे हैं।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर कई दिनों से जारी उठापटक और जल्दबाजी में लिए जा रहे निर्णयों ने यूपी पीएससी (उप्र लोकसेवा आयोग) की तैयारियों की पोल खोल दी है। पहले भी परीक्षाओं में गड़बड़ी के लिए जिन अफसरों और सेक्शन प्रभारियों पर दाग लगा, उन्हीं को शिक्षक भर्ती कराने का यूपी पीएससी ने जिम्मा सौंपा, इसीलिए 29 जुलाई को प्रस्तावित परीक्षा से पहले ही फजीहत हो रही है। संबंधित अफसर भर्तियों में गड़बड़ी के चलते सीबीआइ जांच के घेरे में हैं। सूत्र बताते हैं कि शिक्षक भर्ती की इतनी बड़ी परीक्षा की जिम्मेदारी जिन दागी अफसरों पर है उनमें कई पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव के खास माने जाते थे। भर्तियों की सीबीआइ जांच में इनसे पूछताछ हो चुकी है।

परीक्षा को अब दो दिन ही शेष 

प्रदेश के 39 जिलों में 1760 केंद्रों पर एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 29 जुलाई को है और इसके लिए 7.63 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को अब महज दो दिन ही शेष हैं और बुधवार को यूपी पीएससी ने छह जिलों में परीक्षा केंद्रों में अचानक बदलाव किया। इससे पहले अर्हता का लेकर सवाल उठे, अभ्यर्थियों को इसके लिए परीक्षा की तैयारी की बजाए हाईकोर्ट में समय व्यतीत करना पड़ रहा है। 156 याचियों को प्रवेश पत्र हाथों हाथ देने के लिए गुरुवार को यूपी पीएससी बुलाया गया और इसकी सूचना वेबसाइट पर बुधवार देर रात जारी की गई, जबकि इनमें तमाम अभ्यर्थी दूरदराज के जिलों के निवासी हैं। उन्हें प्रवेशपत्र मिलने की जानकारी गुरुवार सुबह अपने मोबाइल फोन पर या अखबारों के माध्यम से पता चली।