बिलारी। ब्लॉक बिलारी के सभी शिक्षामित्रों को अपने परिषदीय प्राइमरी स्कूल
में शिक्षण कार्य करने को लेकर विकल्प भरने का आखिरी दिन शुक्रवार तय किया
गया है।
बिलारी के एबीएसए भुवन प्रकाश ने बताया कि ब्लॉक के विभिन्न
स्कूलों में कुल 271 शिक्षामित्र तैनात हैं। शासन के निर्देशों के पालन में
शिक्षामित्रों से इस आशय का विकल्प भरवाया जा रहा है कि वह अपने वर्तमान
तैनाती वाले स्कूल या पूर्व की तैनाती वाले मूल विद्यालय में से कहां रहना
चाहते हैं। एबीएसए ने बताया कि विद्यालय में रहने संबंधी विकल्प का
निर्धारित प्रपत्र बृहस्पतिवार की शाम तक सभी शिक्षामित्रों तक पहुंचा दिया
गया है। शिक्षामित्रों को हर हाल में शुक्रवार की दोपहर तक अपना विकल्प
भरकर उनके कार्यालय में जमा करना है।
0 Comments