यूपी में 45 हजार सिपाहियों की भर्ती जनवरी से होगी: डीजीपी

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि जनवरी में 45 हजार पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती होगी। इससे विभाग में पुलिस बल की कमी को पूरा किया जा सकेगा। वर्ष 25 के भर्ती 35 हजार रिक्रूट को 23 जुलाई से ट्रेनिंग दी जाएगी।
इसके अलावा जिन 42 हजार अभ्यर्थियों की 18 और 19 जून को परीक्षा हुई है, उनका रिजल्ट अक्टूबर और नवंबर में जारी कर दिया जाएगा। आने वाले समय में एक लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का विचार है।1डीजीपी पुलिस लाइन में महिला उत्थान केंद्र और वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम का उद्घाटन करने व पुलिस अकादमी की री-यूनियन सेमिनार में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि हम अपने डायल-100 के रेस्पॉन्स टाइम को 10 मिनट से नीचे लाने के की कोशिश कर रहे हैं। पहले यह 23 मिनट था, जो अब 14 मिनट 53 सैकेंड है। उन्होंने कहा कि पहली बार 40 मामले भ्रष्टाचार के पकड़े गए हैं। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम यूनिट को प्रत्येक माह दो मामले पकड़ने का लक्ष्य दिया गया है।