Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोर्ट जाने की तैयारी , शिक्षक भर्ती परीक्षा नियमों में परिवर्तन से आक्रोश

जौनपुर, मछलीशहर। परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने शिक्षक भर्ती परीक्षा नियमों परिवर्तन कर दिया है। इससे अभ्यर्थियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि परीक्षा होने के बाद नियमों में फेरबदल करना अनुचित है। इससे गोलमाल की आशंका बन गई है।
अभ्यर्थी इस मामले को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। प्राधिकरण शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के नियमों में अब ढील देने का विचार कर रहा है। परीक्षा की उत्तर पुस्तिका और प्रवेशपत्र के क्रमाक 5 और 7 में दिए गए निर्देश में परिवर्तन की तैयारी है। क्रमांक पांच में प्रश्न का उत्तर उत्तर हिंदी में ही लिखने को कहा गया था जबकि क्रमांक सात में उत्तर काटकर दोबारा लिखने पर उसे मूल्यांकन से बाहर करने की बात लिखी गई थी। कटिंग की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं करने के नियम के कारण गलत सवालों को छात्रों ने सुधारा नहीं। परीक्षा के बाद सचिव ने उत्तर में कटिंग करने को मानवीय भूल मानकर मूल्यांकन करे की बात कही है। इसकी जानकारी शनिवार को हुई। इसके बाद से ही विरोध शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध किया जा रहा है। साथ ही अभ्यर्थी एक दूसरे से संपर्क कर कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts