चार नए सदस्य जुलाई महीने में आ सकते हैं। सदस्यों के चयन की प्रक्रिया
प्रदेश शासन के नियुक्ति और कार्मिक विभाग की ओर से तेजी से हो रही है।
चार
सदस्यों की सेवानिवृत्ति के बाद इनके स्थान की भरपाई होनी है। आयोग के
अधिकारियों की ओर से आसार जताए गए हैं कि नए सदस्य जुलाई माह के मध्य तक
चयनित हो सकते हैं क्योंकि पीसीएस 2016 की मुख्य परीक्षा का परिणाम इसी
महीने जारी होना है और सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी उसके कुछ दिनों
बाद होगा।1आयोग में अध्यक्ष प्रो.अनिरुद्ध सिंह यादव के अलावा सदस्य
डा.जयराम प्रसाद वैद्य, देवी प्रसाद द्विवेदी, दुर्गा चरण मिश्र और लोरिक
यादव कार्यरत हैं। जबकि डा. सुनील कुमार जैन, सैयद फरमान अली, मेजर संजय
यादव और एके गुप्ता की सेवानिवृत्ति जून महीने में हो गई है। इन चार
सदस्यों के स्थान पर भरपाई होनी है। तीन और सदस्यों की सेवानिवृत्ति भी इसी
साल हो जाएगी। आयोग का कोरम हालांकि पूरा है। परीक्षा संबंधी कामकाज चल
रहे हैं। लेकिन, पीसीएस 2016 की मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद
अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है और इसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति
आवश्यक है इसलिए सदस्यों के रिक्त पदों की भरपाई जुलाई में ही हो सकती
है।1आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि नियुक्ति और कार्मिक विभाग में चयन
प्रक्रिया चल रही है। 25 मई तक आए आवेदनों पर विचार शासन स्तर पर हो रहा
है। पीसीएस 2016 मेंस के परिणाम जारी होने तक सदस्यों की नियुक्ति भी होने
की संभावना है।
0 Comments